scorecardresearch

Taurus Monthly Horoscope July 2024: वृषभ राशि वालों के लिए खुशियों की सौगात लेकर आया है जुलाई माह, हर क्षेत्र में मिलेगी सफलता

वृषभ का राशिफल जुलाई 2024: वृषभ राशि के जातकों को जुलाई माह में कई क्षेत्रों में सफलता मिलेगी. इस महीने तीर्थ यात्रा के योग बन रहे हैं. मां लक्ष्मी की कृपा से जुलाई महीने में धन की कमी नहीं होगी. इस महीने आप एक राज्य से दूसरे राज्य की यात्रा कर सकते हैं.

Taurus Monthly Horoscope Taurus Monthly Horoscope
हाइलाइट्स
  • अपने क्रोध पर रखें नियंत्रण

  • कार्यक्षेत्र पर माहौल आपके अनुकूल रहेगा 

वृषभ राशि के जातकों के लिए जुलाई (साल 2024) का महीना फलदायक रहने वाला है. आपको अनेक खुशियों की खबर इस महीने मिलने वाली है. इस माह आपकी आमदनी में अच्छी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी, जिससे आपको संतुष्टि प्राप्त होगी.

व्यापार करने वाले जातकों के लिए यह महीना अच्छी सफलता लेकर आया है. इस वैवाहिक संबंधों में कुछ तनाव रहेगा लेकिन देव गुरु बृहस्पति की कृपा से समस्याओं में धीरे-धीरे कमी भी आएगी और आप अपनी समस्याओं को आपस में सुलझा लेंगे.

सेहत रहेगा ठीक-ठाक
वृषभ राशि के जातकों के लिए जुलाई का महीना सेहत के दृष्टिकोण से ठीक-ठाक रहेगा. महीने की शुरुआत कुछ कमजोर रहेगी मंगल महाराज के द्वादश भाव में बने रहने से छोटी-मोटी चोट लग सकती है या किसी प्रकार की शल्य चिकित्सा से आपको गुजरना पड़ सकता है. द्वादश भाव पर शनि महाराज की बकरी दृष्टि भी रहेगी. इससे स्वास्थ्य में आपको उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ेगा. 

सम्बंधित ख़बरें

आवश्यक होने पर चिकित्सा उपचार अवश्य लें ताकि आप किसी बड़ी समस्या में न आएं. इस महीने आंखों में दर्द हो सकता है. अथवा पैरों में चोट लग सकती है. 12 जुलाई से मंगल महाराज आपकी राशि में प्रवेश कर जाएंगे, तब आपके अंदर क्रोध बढ़ेगा इस क्रोध को नियंत्रण में रखें क्योंकि इससे एक तरफ तो आपके रिश्ते बिगड़ सकते हैं. दूसरी तरफ स्वास्थ्य पर भी इसका दुष्प्रभाव पड़ सकता है. स्वास्थ्य को अच्छा बनाए रखने के लिए खुद को शांत रखने की कोशिश करें और यथासंभव ध्यान और योग करें.

इस महीने बढ़ेगी आमदनी
यदि आपकी आर्थिक स्थिति को देखा जाए तो उस लिहाज से जुलाई महीना अच्छा रहने वाला है. राहु महाराज पूरे महीने आपके एकादश भाव में बने रहेंगे और आपकी आमदनी को बढ़ाने में कोई कमी बाकी नहीं रखेंगे. आप धन को बढ़ाने के लिए पूरी कोशिश करेंगे. आपका पूरा ध्यान यही होगा कि किस तरह से अपनी आमदनी को बढ़ाया जाए और इसमें आपको बहुत हद तक सफलता भी मिलेगी. 

व्यापार में भी सफलता के योग बनेंगे. विदेशी माध्यमों से धन प्राप्ति हो सकती है व्यापार से धन प्राप्त होने से भी आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. शनि महाराज पूरे महीने दशम भाव में रहेंगे और सूर्य महाराज दूसरे भाव में महीने के पूर्वार्ध में रहकर धन संचित करने में सफलता प्रदान करेंगे. शुक्र और बुध के प्रभाव से भी आपकी आमदनी में अच्छी बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है. महीने के शुरुआत में कुछ जरूरी खर्च हो सकते हैं. 

करियर में मिलेगी सफलता 
करियर के दृष्टिकोण से जुलाई महीना बहुत मेहनत करने की ओर इशारा कर रहा है. दशम भाव में शनि महाराज वक्री अवस्था में स्थित रहकर आपको बता रहे हैं कि आपको कठिन मेहनत के लिए तैयार रहना चाहिए. आपके ऊपर काम का दबाव ज्यादा होगा. काम को सही समय पर और सही तरीके से करना आप के प्रदर्शन में सुधार लाने का मुख्य कारण बनेगा. 

इससे आपकी छवि भी कार्य क्षेत्र में मजबूत बनेगी लेकिन यह समय केवल और केवल मेहनत करने का है इसलिए मेहनत करने से जी न चुराएं और जी भरकर मेहनत करें. छठे भाव के स्वामी शुक्र महाराज महीने की शुरुआत में दूसरे भाव में सूर्य देव के साथ विराजमान रहेंगे. इससे आपके कार्यक्षेत्र का माहौल अनुकूल रहेगा और आपका खूब मन लगेगा. महीने के उत्तरार्ध में 7 जुलाई के बाद से शुक्र के तीसरे भाव में आ जाने से आपको आपके साथ काम करने वाले से कर्मियों का पूरा सहयोग मिलेगा. वह आपके काम को बेहतर बनाने में आपकी मदद करेंगे और इससे कार्यक्षेत्र में आपकी स्थितियां सुधरने लगेंगी.

व्यापार में उन्नति के प्रबल योग 
यदि आप कोई व्यापार करते हैं तो मंगल महाराज द्वादश भाव में बैठकर सप्तम भाव पर पूर्ण दृष्टि डालेंगे जहां पर उनकी अपनी राशि वृश्चिक विराजमान है. इसके साथ ही देव गुरु बृहस्पति भी पूर्ण सप्तम दृष्टि से सप्तम भाव को देखेंगे. इससे आपके व्यापार में उन्नति के प्रबल योग बनेंगे. आपको समाज के अनुभवी और युवा लोगों का प्रकोप साथ मिलेगा. इससे आपका व्यापार उन्नति करेगा आपको विदेशी माध्यमों से और दूसरे राज्यों से भी व्यापार में अच्छा निवेश और सहयोग प्राप्त हो सकता है. 

इससे आपके व्यापार को अच्छी दिशा मिलेगी. महीने के उत्तरार्ध में 12 जुलाई के बाद मंगल के वृषभ राशि में प्रथम भाव में आपकी राशि में आ जाने से और वहां से सप्तम दृष्टि से व्यापार को देखने के कारण आप अपने व्यापार को लेकर कुछ नई नीतियों का ऐलान कर सकते हैं, लेकिन जल्दबाजी में कोई भी निर्णय लेने से बचें. वक्री शनि महाराज की दृष्टि सप्तम भाव पर बनी रहेगी इसलिए आपको अपने यहां काम करने वाले लोगों से अच्छा व्यवहार करना चाहिए ताकि आपका व्यापार खूब फल-फूल सके.

प्यार को पाने के लिए हर संभव करेंगे कोशिश 
यदि आपके प्रेम संबंधों को देखा जाए तो पंचम भाव में केतु महाराज पूरे महीने विराजमान रहेंगे और उनके ऊपर देव गुरु बृहस्पति की पूर्ण दृष्टि रहेगी. इसके कारण आपके रिश्ते में अध्यात्म में बढ़ेगा. आप एक-दूसरे के प्रति अच्छा महसूस करेंगे. साथ में किसी मंदिर या दर्शनीय और धार्मिक स्थल की यात्रा पर जा सकते हैं. जहां जाकर आप अपने प्रेम को गौरवान्वित महसूस करेंगे. प्रेम के कारक शुक्र ग्रह दूसरे भाव में विराजमान रहेंगे और पंचम भाव के स्वामी बुध महाराज तीसरे भाव में रहेंगे इसलिए आप अपने प्यार को पाने के लिए हर संभव कोशिश करेंगे और अपने प्रेम जीवन को सुधारने में भी आपका समय लगेगा. 

इससे आपके मन में खुशी की भावना विकसित होगी और आपका प्रेम जीवन अनुकूलता की ओर बढ़ेगा. हालांकि आपको इसमें अपने प्रियतम से किसी भी प्रकार के झूठे वादे नहीं करने चाहिए क्योंकि ऐसा करने से उनका आपसे विश्वास हट सकता है और आपके प्रेम संबंधों में टकराव बढ़ सकता है. 19 जुलाई को बुध महाराज आपके चतुर्थ भाव में आ जाएंगे और उससे पहले ही 7 जुलाई को शुक्रवार महाराज आपके तीसरे भाव में प्रवेश करेंगे. इससे आपके प्रेम जीवन में बहार आ जाएगी. 

वैवाहिक जीवन चलेगा खूब अच्छे से 
यदि आप विवाहित हैं तो देव गुरु बृहस्पति की कृपा से आपका वैवाहिक जीवन खूब अच्छे से चलेगा. आप दोनों अपनी सभी जिम्मेदारियों को बराबर से समझेंगे और निभाएंगे भी. मंगल की दृष्टि भी सप्तम भाव पर होने पर बीच-बीच में कहासुनी और तीखी नोकझोंक भी हो सकती है. इस सब के बावजूद भी आप अपने रिश्ते से पीछे नहीं हटेंगे और दोनों एक आदर्श जीवन साथी का फर्ज निभाएंगे. जो दंपती संतान प्राप्ति की इच्छा रखते हैं उनकी यह इच्छा इस महीने पूरी हो सकती है. अविवाहित जातकों के विवाह के योग बन सकते हैं और आपके लिए कोई अच्छा रिश्ता भी आ सकता है.

पारिवारिक जीवन को खुशियों से भर देगा जुलाई का महीना
यह महीना पारिवारिक तौर पर ठीक-ठाक रहेगा. आपकी राशि में देव गुरु बृहस्पति के रहने से आपके मन में धैर्य रहेगा और आप सही विचारों से युक्त होंगे. इससे सही समय पर सही निर्णय लेकर आप परिस्थितियों को संभालने में कामयाब रहेंगे. शनि महाराज दशम भाव में बैठकर आपके द्वादश भाव सप्तम भाव और चतुर्थ भाव को देखेंगें. 

इसमें सभी कुछ होने के बावजूद भी आपको परिवार में अलग सा कुछ महसूस होगा. दूसरे भाव में शुक्र और सूर्य के बैठने के कारण पारिवारिक सुख बढ़ेंगे. घरेलू आय में बढ़ोतरी होगी, परिवार का मान-सम्मान बढ़ेगा. तीसरे भाव में बुध महाराज विराजमान रहेंगे और महीने के उत्तरार्ध में सूर्य और शुक्र भी वहां आ जाएंगे. इससे आपके भाई-बहनों को आपका पूरा साथ मिलेगा. आप सभी मिलकर अपने घर-परिवार की खुशहाली के लिए कार्य करेंगे. आपका प्रेम लोगों के लिए प्रेरणा का काम करेगा. इस प्रकार आपका यह महीना आपके पारिवारिक जीवन को खुशियों से भर देगा.

उपाय
1. मानसिक चिंताओं को दूर करने के लिए प्रतिदिन योग और ध्यान करें.
2. बुधवार के दिन गणेश जी को दूर्वा को गंगाजल से धोकर अर्पित करें.
3. कामों में सफलता पाने के लिए रुद्राभिषेक संपन्न कराएं.
4. शुक्रवार के दिन स्फटिक की माला से श्री महालक्ष्मी मंत्र का कम-से-कम 108 बार जाप अवश्य करें.