scorecardresearch

Taurus Weekly Horoscope 19-25 December 2022: वृषभ राशि वाले इस सप्ताह अपने खर्चों पर नियंत्रण रख धन को संचित करने में कामयाब होंगे 

Taurus Saptahik Rashifal: वृषभ राशि के जातकों का इस सप्ताह स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. धन की कमी नहीं होगी. अधूरे पड़े कार्यों को सफलता के साथ पूरा करेंगे. घर-परिवार में अचानक से मेहमानों का आगमन होगा.

वृषभ राशि वृषभ राशि
हाइलाइट्स
  • अधूरे पड़े कार्यों को सफलता के साथ पूरा करेंगे

  • कामयाबी का श्रेय अपने घरवालों को भी अवश्य दें

वृषभ राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह (19-25 दिसंबर 2022) मिलाजुला रहेगा. वृषभ राशि के चंद्र राशि के मुताबिक बृहस्पति आपके नौवें भाव में मौजूद हैं और एक लंबे अरसे के बाद ये सप्ताह आपके आर्थिक पक्ष को मजबूती देगा, क्योंकि इस समय आप हर प्रकार के खर्चों पर नियंत्रण रखते हुए, अपने धन को संचित करने में कामयाब हो पाएंगे। इसके लिए सारा श्रेय केवल खुद को ही देने की जगह अपने घरवालों और साथियों को भी जरूर दें.

अपनी अतिरिक्त ऊर्जा का सकारात्मक उपयोग करें
यदि आप घर के बड़े हैं तो आपके अपने स्वास्थ्य जीवन का उचित लाभ उठाने के लिए अपनी अतिरिक्त ऊर्जा का सकारात्मक उपयोग करना चाहिए. क्योंकि इससे आप न केवल अपनी सेहत में सुधार कर सकेंगे, बल्कि घर के छोटे सदस्यों को भी स्वस्थ रहने के लिए प्रेरित कर सकेंगे. 

मानसिक तनाव में हो सकती है वृद्धि 
अपने चारों तरफ के लोगों के खास तौर से परिवार के सदस्यों के बर्ताव के चलते आप इस सप्ताह थोड़ा खीज महसूस करेंगे. इससे आपके मानसिक तनाव में भी वृद्धि होगी. इसके साथ ही संभव है कि आपका उनके साथ विवाद हो.

कामकाज को पूरा करने में नहीं आएगी मुश्किल
पूर्व के दिनों में कामकाज में जो थोड़ी मुश्किल आ रही थी, वो इस सप्ताह पूरी तरह से दूर हो सकती है. जिसके बाद आप अपने पूर्व के सभी अधूरे पड़े कार्यों को भी सफलता के साथ पूरा करते दिखाई देंगे. इस दौरान आशंका है कि आपके ऊपर काम का बोझ थोड़ा बढ़ जाए, लेकिन आप सही रणनीति और अपनी समझ का परिचय देते हुए काम के प्रति अपनी सभी जिम्मेदारियों का निर्वाह कर सकेंगे. 

पठन-पाठन पर समय जरूर दें
चंद्र राशि के मुताबिक बुध आपके आठवें भाव में मौजूद हैं. इसके प्रभाव से इस सप्ताह घर-परिवार में अचानक से मेहमानों का आगमन, छात्रों के लिए अपनी शिक्षा में समस्या उत्पन्न करने का मुख्य कारण बन सकता है. इस दौरान वह खुद को शिक्षा के प्रति केंद्रित न रखते हुए, अपना अधिक समय मेहमानों के साथ बिताते नजर आएंगे. इसके कारण वे अपना होम वर्क तक करना भूल सकते हैं. इसलिए मेहमानों के साथ समय बिताते हुए अपनी शिक्षा को भी अपना कुछ समय जरूर दें.