
वृषभ राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह (10-16 फरवरी 2025) फलदायी रहेगा. पहले से लंबित योजनाओं में तेजी आएगी. इस सप्ताह आर्थिक स्थिति होगी और अच्छी. कर्ज में अटका धन मिलेगा. वृषभ राशि वाले सफलता पाने के लिए भाग्य भरोसे बैठे रहने की बजाय कर्म करें.
रोज करें योग और व्यायाम
इस सप्ताह किसी पर भी, किसी भी परिस्थिति में झल्लाना और खीजना आपकी सेहत को खराब कर सकता है. ऐसे में आपके लिए उत्तम रहेगा कि पुरानी बातों को याद करके, किसी भी करीबी या मित्र के साथ न उलझें और जितना संभव हो खुद को और अपने दिमाग को आराम देने की कोशिश करें. इस सप्ताह पेट के निचले हिस्से में दर्द हो सकता है. नेत्र और कंधे में दर्द की शिकायत हो सकती है. हालांकि कुल मिलाकर सेहत सामान्य रहेगी. रोज योग और व्यायाम करें. बाहर खाने से बचें. घर का भोजन करें. बादाम, किशमिश, अंजीर, अखरोट आदि का सेवन करें
स्वयं को थोड़ा सुस्त कर सकते हैं महसूस
आपकी चंद्र राशि से बृहस्पति के पहले भाव में विराजमान होने पर यदि धन का एक बड़ा हिस्सा लंबे समय से मुआवजे और कर्ज आदि के रूप में कही अटका हुए था तो इस सप्ताह आखिरकार आपको वो धन मिल जाएंगे. क्योंकि इस समय कई शुभ ग्रहों की स्थिति व दृष्टि आपकी राशि के जातकों को धन लाभ होने के योग दर्शा रही है. इस सप्ताह आप स्वयं को थोड़ा सुस्त महसूस कर सकते हैं या फिर विक्टिम-कॉम्प्लेक्स का शिकार हो सकते हैं, लेकिन इसके बावजूद आप अपने द्वारा किए गए हर एक काम के लिए प्रशंसा पाने के लिए आतुर भी नज़र आएंगे. इसके कारण आपको करियर में उन्नति करने के कई शुभ अवसर मिलने के योग बनेंगे.
अनजान व्यक्ति पर भरोसा करने से बचें
वृषभ राशि वालों को मनचाही सफलता के लिए इस सप्ताह भाग्य भरोसे बैठे रहने की बजाय कर्म पर निर्भर रहना होगा. इस सप्ताह आपको अपने अधीनस्थों का पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा. भवन निर्माण से जुड़े व्यवसाय में लाभ होगा. इस सप्ताह पहले से लंबित पड़ी योजनाओं में तेजी आएगी. व्यापार में किसी अनजान व्यक्ति पर अत्यधिक भरोसा करने से बचें. ऐसा करने पर आपकी जमा पूंजी बर्बाद हो सकती है.
कैसी रहेगी लव लाइफ
सप्ताह के शुरू में प्रेम संबंधों में मतभेद उभर सकता है लेकिन यह ज्यादा दिन तक नहीं रहेगा. किसी पुराने मित्र से भेंट हो सकती है. इस सप्ताह वृषभ राशि वालों को दूर देश में बसे किसी विपरीत लिंग साथी से प्रेम प्रस्ताव मिल सकता है. दांपत्य जीवन अच्छा रहेगा. हर कार्य में पत्नी का सहयोग मिलेगा. आपको किसी महत्वपूर्ण कार्य से परिवार सहित घर से दूर जाना पड़ सकता है. इस सप्ताह संतान की इच्छा रखने वाले लोगों को संतान से संबंधित शुभ समाचार मिलेगा.
खुशियों से भरा रहेगा ये सप्ताह
आपकी चंद्र राशि से राहु के ग्यारहवें भाव में उपस्थित होने की वजह से ये सप्ताह परिवार के लिहाज से खुशियों से भरा रहेगा. क्योंकि आपके घर के कई सदस्य आपको खुशी देने का प्रयास करेगा. इसके कारण आप उनके प्रयास देख, स्वयं भी घर के वातावरण को अनुकूल करने का प्रयत्न करते दिखाई देंगे. शिक्षा के क्षेत्र में आपकी राशि के जातकों को भरपूर सफलता मिलेगी. आपको अपनी मेहनत का फल मिलेगा, क्योंकि ग्रहों की कृपा आपको अपनी प्रतियोगी परीक्षा में सफलता मिलेगी. इससे आपको इस पूरे ही हफ्ते अच्छे नतीजे मिलते रहेंगे.
उपाय: आप रोज 11 बार 'ॐ गुरुवे नम:' मंत्र का जाप करें. इससे आपकी हर परेशानी दूर हो जाएगी. इस सप्ताह वृषभ राशि वालों के लिए शुभ कलर सफेद, नीला और हरा है. शुभ दिन बुधवार, शनिवार और रविवार है.