
वृषभ राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह (14-20 अप्रैल 2025) उतना फलदायी नहीं रहेगा. इस सप्ताह धन की किल्लत हो सकती है. कार्यस्थल पर कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. किसी पुरानी गलती की वजह से आपको बॉस का डांट सुनना पड़ सकता है.
बाहर का खाना खाने से बचें
वृषभ राशि वाले ध्या रखें, इस सप्ताह आपकी चंद्र राशि से बृहस्पति के पहले भाव में होने के कारण आपके घर-परिवार में पति/पत्नी की खराब सेहत, आपके तनाव और फिक्र का कारण बनेगी. आपको भी गले से संबंधित कोई परेशानी हो सकती है इसलिए ठंडी चीजों को खाने से परहेज करें. इस सप्ताह बाहर का खाना खाने से बचें. रोज योग और व्यायाम करें. इससे शरीर स्वस्थ्य रहेगा.
मन नहीं लगेगा किसी कार्य को करने में
आपकी चंद्र राशि से शनि के ग्यारहवें भाव में होने के कारण आपका मन किसी भी कार्य में कम लगेगा. इसके कारण आप कार्यस्थल से जल्दी छुट्टी लेकर घर जाने के लिए व्याकुल दिखाई दे सकते हैं. इस सप्ताह ऑफिस में आपके किसी पुराने काम के चलते आपको अपने वरिष्ठ अधिकारियों और बॉस से डांट पड़ सकती है. क्योंकि आशंका है कि उस कार्य में आप कुछ गड़बड़ कर दें, जिसके कारण आपको उनकी आलोचनाओं का सामना करना पड़े. ऐसे में हर काम को पूरी श्रद्धा के साथ सही से पूरा करना ही आपके लिए एकमात्र विकल्प सिद्ध हो सकता है. इस सप्ताह वृषभ राशि वालों को व्यापार में नए अनुबंध या सौदे की बात बन सकती है.
उधार देने से बचें
जो लोग अब तक अपने पैसे को बिना सोचे-विचारे खर्च कर रहे थे, उन्हें इस सप्ताह पैसे की बहुत आवश्यकता पड़ सकती है. इससे आपको ये समझ में आ सकता है कि पैसे की जीवन में क्या अहमियत है. ऐसे में अपने खर्चों पर लगाम लगाते हुए एक जिम्मेदार व्यक्ति की तरह पेश आएं. इस सप्ताह किसी को पैसे उधार देने से बचें.
जीवनसाथी का मिलेगा सहयोग
इस सप्ताह आपका पारिवारिक जीवन अनुकूल रहने की संभावना है, क्योंकि आपकी कुंडली में ग्रहों की बेहतर स्थिति आपके पारिवारिक जीवन के लिए सामान्य से काफी बेहतर दिखाई दे रही है. ये अनुकूल स्थिति आपके पारिवारिक सदस्यों को हर प्रकार की मानसिक परेशानी से निजात दिलाते हुए, एक-दूसरे के प्रति उनका भाईचारा बढ़ाने में मददगार सिद्ध होगी. इस समय परिवार के करीब-करीब हर सदस्य का व्यवहार अच्छा रहने की संभावना बनेगी. जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा. इस सप्ताह प्रेम संबंधों में दूरी महसूस हो सकती है, हालांकि बातचीत यह दूरी दूर हो सकती है.
क्या है लकी कलर और नंबर
इस सप्ताह शिक्षार्थियों को अपने पारिवारिक जीवन में चल रही, उठा-पठक के कारण बहुत-सी परेशानियों का सामना करना होगा. इस कारण वो अपना मन पढ़ाई की ओर केंद्रित रखने में भी खुद को पूरी तरह असफल पाएंगे. इस सप्ताह वृषभ राशि वालों का लकी कलर मरून है. लकी नंबर 4 और लकी डे रविवार है.