वृषभ राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह (16-22 अक्टूबर 2023) अच्छा रहेगा. सप्ताह की शुरुआत में ही आपको अपने करियर-कारोबार से जुड़ी कोई शुभ सूचना प्राप्त हो सकती है. यदि आप रोजी-रोजगार में इन दिनों भटक रहे हैं तो इस सप्ताह आपकी यह कामना पूरी हो सकती है. यदि आप अपनी नौकरी बदलने, पदोन्नति या फिर कोई नया व्यवसाय शुरू करने की प्लानिंग कर रहे थे तो आपकी यह कामना भी किसी इष्टमित्र या फिर प्रभावी व्यक्ति के माध्यम से इस सप्ताह के अंत तक पूरी हो सकती है.
काम का ज्यादा बोझ लेने से बचें
इस सप्ताह आप निरंतर अपनी जीवन शैली में सुधार करने का परिवर्तन करेंगे. इसके लिए आप बेहतर स्वास्थ्य जीवन के लिए, खुद को अपने आराम के क्षेत्र से निकालते हुए, रोजाना नियमित रूप से योग, व्यायाम करने का फैसला भी ले सकते हैं. हालांकि इस समय आपको काम का ज्यादा बोझ, अपने ऊपर लेने से बचना चाहिए.
इस सप्ताह दोस्तों के साथ जा सकते हैं कहीं बाहर
घर की जरूरतों को देखते हुए इस सप्ताह आप बिना सही योजना बनाए, अपने जीवनसाथी के साथ घर के लिए कई कीमती सामान की खरीदारी करते हुए धन खर्च कर सकते हैं. इस सप्ताह आपके दोस्त कोई बढ़िया योजना बनाकर, आपका मन खुशनुमा कर देंगे. ये योजना कहीं बाहर जाने की हो सकती है, जहां आपको अपने दोस्तों के साथ पुनः मौज-मस्ती करने का अवसर मिल सकेगा.
घर के लोगों के बीच प्यार में होगा इजाफा
वृषभ राशि के जातकों को इस सप्ताह काम से छुट्टी लेकर अपने भाई-बहनों के साथ घर पर ही, कोई मूवी या मैच देखने की इच्छा जागृत हो सकती है. ऐसा करके आप घर के लोगों के बीच प्यार में इजाफा तो करने में सफल रहेंगे, परंतु कार्यस्थल पर इससे आपकी छवि प्रभावित हो सकती है.
दांपत्य जीवन सुखमय बना रहेगा
वृष राशि वालों को इस सप्ताह घर-परिवार से पूरा सहयोग और समर्थन हासिल रहेगा. माता-पिता आपकी कोई बड़ी फरमाइश पूरी करके आपको सरप्राइज गिफ्ट दे सकते हैं. इस सप्ताह वाहन एवं गृह सुख की अभिलाषा पूरी हो सकती है. पैतृक संपत्ति की प्राप्ति में आ रही दिक्कतें दूर होंगी. प्रेम संबंध की दृष्टि से यह सप्ताह आपके लिए अनुकूल रहने वाला है. प्रेम संबंध प्रगाढ़ होंगे. दांपत्य जीवन सुखमय बना रहेगा.
मेहनत करने पर मिलेगी सफलता
इस सप्ताह चंद्र राशि से बुध पंचम भाव में स्थित होने के कारण आपकी राशि में कई शुभ ग्रहों की उपस्थित व उनका प्रभाव, आपको अपनी मेहनत अनुसार परीक्षा में अंक प्राप्त कराएगा. ऐसे में कठिन मेहनत करें और जरूरत पड़ने पर, अपने शिक्षकों की भी मदद लें.
उपाय: प्रतिदिन 24 बार ॐ भार्गवाय नमः का जाप करें. इससे कोई भी पारेशानी आपके पास नहीं आएगी.