
वृषभ राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह (20-26 जनवरी 2025) फलदायी रहेगा. बस इस सप्ताह किसी भी तरह के संदिग्ध वित्तीय लेनदेन से दूर रहें. दूसरों की बात मानकर कहीं कोई निवेश नहीं करें. वृषभ राशि के जातकों का धैर्यवान और दृढ़ स्वभाव लक्ष्यों को प्राप्त करने में मदद करेगा.
सेहत रहेगा अच्छा
इस सप्ताह वृषभ राशि के जातकों का सेहत बेहतर रहेगा. इसके कारण आप तरोताजा महसूस करेंगे. आप अपने खुशमिजाज रवैये से दूसरों के साथ खुलकर हंसी-मजाक करते दिखाई देंगे. इस सप्ताह अपने खान-पान पर विशेष ध्यान दें. बाहर का खाना खाने से बचें. रोज नियमित योग और व्यायाम करें.
उपलब्ध होंगे तरक्की के अवसर
इस सप्ताह ग्रह-नक्षत्रों की चाल और गुरु देव की आपकी चंद्र राशि की लग्न/पहले भाव में उपस्थिति दर्शा रही है कि यदि आप दूसरों की बात मानकर कोई भी निवेश करेंगे तो आर्थिक नुकसान हो सकता है इसलिए दूसरों के कहने पर अपने पैसों को कही भी लगाने से बचें और अपनी समझदारी से काम लें. यह सप्ताह व्यापार में रुपए निवेश करने के लिए अच्छा है लेकिन दूसरे की बात मानकर पैसे नहीं लगाएं. इस सप्ताह नौकरी करने वाले लोगों को पदोन्नति के अवसर मिलने की संभावना है. इस सप्ताह प्रोफेशनल लाइफ में तरक्की के अवसर उपलब्ध होंगे.
महत्वपूर्ण कार्यों को कर सकेंगे पूरा
इस सप्ताह आप अपने मजाकिया स्वभाव के कारण अपने घर-परिवार के वातावरण को सामान्य से ज्यादा खुशनुमा बना देंगे. इसके साथ ही इस समय एक बेहतरीन शाम के लिए आपके कुछ रिश्तेदार या दोस्त आपके घर पर भी आ सकते हैं. इस सप्ताह दफ्तर में स्नेह और सकारात्मक माहौल बना रहेगा क्योंकि शनि देव आपकी चंद्र राशि के दसवें भाव में बैठे होंगे. इसके कारण आप अपने सहकर्मियों का उचित सहयोग प्राप्त करते हुए अपने किसी महत्वपूर्ण कार्यों को पूरा कर सकेंगे. इससे आप उस काम से जल्द ही फ्री होते हुए समय से पहले ही घर जा सकते हैं और परिवार का साथ अच्छा समय व्यतीत कर सकते हैं. इस सप्ताह जल्दबाजी में कोई फैसला न लें.
पार्टनर संग रिश्ते होंगे मजबूत
लव लाइफ की दृष्टि से यह सप्ताह वृषभ राशि वालों के लिए अच्छा रहेगा. पार्टनर संग रिश्ते और मजबूत होंगे. यदि आप सिंगल हैं तो शादी का प्रस्ताव आ सकता है. लव पार्टनर के साथ अपनी फीलिंग्स को खुलकर और ईमानदारी से शेयर करें. रिश्तों में आपसी समझ और मान-सम्मान को बनाए रखें.
विद्यार्थियों को करनी होगी और मेहनत
विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के लिए और मेहनत करनी होगी. यदि आप किसी विदेशी स्कूल या कॉलेज में एडमिशन के लिए बीते कई दिनों से प्रयास कर रहे थे तो आपको इस सप्ताह अपने सभी प्रयासों के बाद भी और प्रतीक्षा करनी होगी. क्योंकि किसी अधूरे दस्तावेज के कारण आपकी मेहनत पर पानी फिर सकता है.
उपाय: प्रतिदिन ललिता सहस्रनाम का पाठ करें. इससे आपकी हर कामना पूरी होगी. सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है.