वृषभ राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह (25 नवंबर-1 दिसंबर 2024) फलदायी रहेगा. मा लक्ष्मी की कृपा से धन की कमी नहीं होगी. इस सप्ताह करियर, फाइनेंस, हेल्थ और लव में नए अवसर प्राप्त होंगे. व्यापार में इस हफ्ते काफी लाभ होगा. वृषभ राशि के वे जातक जो रोजगार खोज रहे हैं, उनकी तलाश इस सप्ताह पूरी होगी.
...तो भुगतना पड़ सकता है खामियाजा
आपकी चंद्र राशि से बृहस्पति के आपके पहले भाव में होने की वजह से दोस्तों और परिवार के सदस्यों को आपकी जिंदगी भले ही बेहतरीन नजर आए, लेकिन इस सप्ताह हाल में हुई किसी घटना के चलते आप अंदर ही अंदर खिन्न और उदास होंगे.
आप पैसों की अहमियत को समझने के बावजूद अपने धन को बेबाक तरीके से खर्च करते आए हैं. लेकिन इस सप्ताह आपको अपने पूर्व समय की उन गलतियों का खामियाजा भुगतना पड़ सकता है. क्योंकि इस समय बहुत सी ऐसी स्थितियां आएंगी, जब कोई करीबी सदस्य पैसों की डिमांड करेगा, परंतु आपके पास उसे देने के लिए कुछ नहीं होगा. इससे उनके और आपके रिश्तों में दूरियां आने के योग बनेंगे. हालांकि मां लक्ष्मी की कृपा से आपको किसी भी कार्य को करने में धन की कमी नहीं होगी.
मिलेगा शुभ समाचार
इस सप्ताह आप अपने परिवार के प्रति अपनी जम्मेदारियों को समझते हुए परिवार के सदस्यों की जरूरतों को तरजीह देंगे. ऐसे में आपके लिए बेहतर यही होगा कि उनके सुख-दुःख के भागीदार बनें, ताकि उन्हें महसूस हो कि आप वाकई उनका ख्याल रखते हैं और वो आपके समक्ष अपनी बातों को खुलकर रख सकते हैं. इस सप्ताह प्रेम विवाह की योजना बना रहे लोगों को शुभ समाचार मिलेगा. दांपत्य जीवन खुशहाल रहेगा.
धन होगा प्राप्त
इस सप्ताह आप कार्यस्थल पर अपने वरिष्ठों और अधीनस्थों के साथ अपने पूर्व के हर विवाद को खत्म कर, उनके साथ अपने संबंध बेहतर करने में सफल रहेंगे. इससे आपकी छवि को तो लाभ मिलेगा ही साथ ही आप ऐसा करके भविष्य में भी वेतन वृद्धि की संभावनाएं बढ़ाने में सफल रहेंगे. वृषभ राशि वालों को इस सप्ताह करियर में उन्नति मिलेगी. कोई अधूरा कार्य पूरा होने से धन प्राप्त होगा. आय के स्रोतों में वृद्धि होने के योग हैं. वृषभ राशि के वे जातक जो नौकरी की तलाश कर रहे हैं, उन्हें इस हफ्ते नौकरी मिलने के योग बन रहे हैं. वृषभ राशि वालों का इस सप्ताह समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा.
विद्यार्थियों के लिए उत्तम है सप्ताह
यह सप्ताह छात्र-छात्राओं के लिए बेहद उत्तम रहेगा, क्योंकि आपकी मेहनत को देख आपके माता-पिता आपसे खुश होंगे. जिसके परिणामस्वरूप आपको उनसे कोई नई किताब या लैपटॉप मिलने के योग बनेंगे. इससे आप पहले से अधिक एकाग्रता के साथ, अपनी पढ़ाई-लिखाई कर सकेंगे. परीक्षा प्रतियोगिता की तैयारी में लगे विद्यार्थियों को शुभ समाचार मिलेगा.
उपाय: आप रोज 24 बार ऊँ शुक्राय नम: का जाप करें. इससे आपकी हर समस्या दूर हो जाएगी. इस सप्ताह भाग्यशाली रंग नारंगी और भाग्यशाली अंक 11 है.