वृषभ राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह (28 नवंबर से चार दिसंबर 2022) मिलाजुला रहेगा. सप्ताह के मध्य एकादश भाव में चन्द्रमा के गोचर करते ही आपकी सुख-सुविधाओं में वृद्धि होगी. हालांकि इस दौरान आपको अपना जरूरत से ज्यादा संचय किया हुआ धन खर्च करना पड़ सकता है. विद्यार्थियों के लिए यह सप्ताह उम्मीद से बेहद अच्छा रहने की संभावना है. ऐसे में आपको अपनी ओर से प्रयास जारी रखना चाहिए और मेहनत करते रहना चाहिए. सप्ताह के शुरुआत में बुध आपके प्रथम भाव पर दृष्टि डालेंगे और फिर तीन दिसंबर से आपके द्वितीय भाव पर उनकी दृष्टि से संभवत परिणाम आपके अनुकूल प्राप्त हो सकेंगे.
आर्थिक समस्या आ सकती है
इस सप्ताह की शुरुआत में तृतीय भाव पर चंद्र की दृष्टि से आपको अपने अंदर जरूरी आत्मविश्वास की कमी की अनुभूति हो सकती है. जिस कारण आप कोई आवश्यक निर्णय भी नहीं ले सकेंगे. इस सप्ताह आपका जरूरत से ज्यादा संचय किया हुआ धन खर्च हो सकता है, जिसके कारण बीच-बीच में कुछ आर्थिक समस्या भी हो सकती है.
अधूरे कार्यों को पूरा करने में हो सकती है दिक्कत
इस सप्ताह न चाहते हुए भी पारिवार के सदस्य या जीवन-साथी आपके मानसिक तनाव की वजह बन सकते हैं. क्योंकि संभव है कि वो आपसे किसी ऐसी चीज की मांग करें, जिसे पूरा करने के लिए आपको अपनी आय का एक बड़ा भाग खर्च करना पड़े. इसलिए आपके लिए बेहतर यही होगा कि आप उनकी इस मांग को लेकर सही संवाद करते हुए, उन्हें समझाने का प्रयास करें. यदि आप रुके हुए अपने कार्यों को शुरू करने की सोच रहे थे तो उसके लिए भी ये सप्ताह थोड़ा प्रतिकूल रहने वाला है. आपको इस सप्ताह भी पूर्व के अधूरे कार्यों को पुनः शुरू करने में कठिनाइयां आ सकती है. समस्या दूर करने के लिए प्रतिदिन 41 बार ॐ दुर्गाय नमः का जाप करें.