आज 29 अप्रैल है शनि ग्रह का महापरिवर्तन का दिन. पूरे 30 साल बाद शनि ने राशि परिवर्तन करके कुंभ राशि में प्रवेश किया है. ग्रहों का ये परिवर्तन देश और दुनिया में बड़े बदलाव के संकेत दे रहा है. महामारी, युद्ध और इकोनॉमिक क्राइसिस के बीच दुनिया के लिए ये ग्रहों का ये फेर कई बड़े बदलाव लेकर आ रहा है। देश और दुनिया ही नहीं बल्कि ये राशि परिवर्तन सीधे तौर पर आपकी जिंदगी पर भी असर डालने जा रहा है. आइए आपको बताते हैं कि आखिर ये शनि के महापरिवर्तन का पूरा मामला क्या है.
शनि कर रहा है राशि परिवर्तन
आज शनि का राशि परिवर्तन हो रहा है. शनि मकर राशि छोड़ कर कुंभ में गोचर शुरू करने जा रहे हैं. ज्योतिष के जानकारों के मुताबिक शनि का ये राशि परिवर्तन हम सबके जीवन में बड़े-बड़े बदलाव करने वाला है. ज्योतिषियों के मुताबिक, शनिदेव ने 24 जनवरी 2020 से मकर राशि में गोचर किया था. शनि को एक राशि से दूसरी राशि में गोचर करने में करीब ढाई साल का समय लगता है. साल 2021 में शनिदेव का राशि परिवर्तन नहीं हुआ था. ऐसे में आज से इस साल का ये बड़ा परिवर्तन शुरू हो गया है.
दुनिया भर में दिखेगा परिवर्तन
दरअसल कुंभ राशि को शनि की राशि कहा जाता है, और पूरे तीन दशक बाद ऐसा संयोग बन रहा है जब शनि ने कुंभ राशि में प्रवेश किया है. ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक ग्रहों के राशि परिवर्तन का लोगों की ज़िंदगी और भविष्य पर शुभ और अशुभ दोनों तरह के प्रभाव पड़ते हैं. ऐसे में शनि के राशि परिवर्तन दुनिया भर में कई परिवर्तन देखने की उम्मीद की जा रही है.
30 साल बाद कुंभ में आ रहा है शनि
30 साल बाद शनि अपनी प्रिय राशि कुंभ में आ रहे हैं. क्या शनि की नई चाल का असर कोरोना महामारी पर भी होगा. इस राशि परिवर्तन से दुनिया कोरोना से मुक्ति की उम्मीद कर सकती है. अब के दिमाग में ये सारे सवाल घर कर रहे होंगे. 29 अप्रैल को शनि मकर राशि छोड़ कर कुंभ में गोचर शुरू करने जा रहे हैं. ज्योतिष के जानकारों के मुताबिक शनि का ये राशि परिवर्तन हम सबके जीवन में बड़े-बड़े बदलाव करने वाला है ज्योतिषाचार्यों का कहना है कि किसी भी तरह की महामारी राहु केतु की वजह से आती है. कहा जाता है राहु शनि की तरह ही है. शनि का प्रभाव राहु पर आता है. महामारी बढ़ेगी या घटेगी इस पर भी शनि प्रभाव डालते हैं.
देश में बढ़ रही है कोरोना की रफ्तार
देश और दुनिया में कोरोना वायरस के संक्रमण की रफ्तार फिर से बढ़ने लगी है. पिछले 24 घंटे में दिल्ली समेत देश के कई राज्यों में कोरोना मरीजों का आंकड़ा बढ़ा है. देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3303 नए मामले सामने आए हैं. जिससे एक्टिव मरीजों की तादाद करीब 17 हजार हो चुका है. बुधवार को दिल्ली में कोरोना के 1367 नए मामले सामने आए. दिल्ली और हरियाणा में मामले लगातार बढ़ रहे हैं. कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि आने वाले दो-तीन हफ्तों में कोरोना इंफेक्शन अपने पीक पर होगा. कोरोना को लेकर आशंकाएं गहराती जा रही है.
कमजोर होता जाएगा कोरोना
वहीं ज्योतिष के जानकारों का आकलन थोड़ा अलग है. ज्योतिषाचार्यों के मुताबिक किसी भी तरह की महामारी राहु और केतु की वजह से आती है, और शनि का प्रभाव राहु पर आ रहा है और शनि भी रोग पीड़ा के कारक माने जाते हैं. लिहाजा महामारी के बढ़ने और घटने के लिए शनि की चाल को समझना होगा. ज्योतिष के जानकारों के मुताबिक 29 अप्रैल से अगस्त-सितंबर तक कोरोना वायरस तेजी से फैलेगा. लेकिन इस बार ये ज्यादा खतरनाक नहीं होगा. कोरोना वायरस धीरे-धीरे कमजोर होता जाएगा. 17 जनवरी को जब शनि पूर्ण रूप से कुंभ राशि में ठहराव के साथ पहुंचेंगे तब कोरोना खत्म होने शुरू हो जाएगा.
दुनिया के लिए सबसे बड़ा संकट बन चुका कोरोना वायरस के खात्मे को लेकर कई तरह के दावे किए जा रहे हैं. लिहाजा सावधानी भी जरूरी है. कोरोना को मात देना है तो सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मास्क, सैनिटाइजर को भी साथी बनाना होगा. ताकि कोरोना महामारी को खत्म किया जा सके.