
घर में फिश एक्वेरियम रखना ना सिर्फ आपके कमरे को सुंदर बनाता है बल्कि ये आपकी हेल्थ और जिंदगी को भी खुशहाल बनाता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में फिश टैंक रखना सौभाग्य और समृद्धि का प्रतीक है. अगर आप भी अपने घर में सुंदर रंगीन मछलियों के साथ एक्वेरियम लाने की सोच रहे हैं तो आपको एक बात जरूर जान लेनी चाहिए. घर में एक्वेरियम रखना काफी अच्छा माना जाता है लेकिन इसको रखते समय दिशा का ध्यान रखना बहुत जरूरी है वरना इससे आपके जीवन पर नकारात्मक प्रभाव भी पड़ सकता है.
घर में पॉजिटिविटी लाती है मछली
मछली का रखना इसलिए शुभ माना जाता है क्योंकि ऐसी मान्यता है कि कार्तिक मास में भगवान विष्णु मछली के रूप में निवास करते हैं. इसलिए मछली को घर में रखने से भगवान विष्णु का आशीर्वाद सदैव बना रहता है. मछली घर की नकारात्मक उर्जा को खत्म करते सकारात्मकता लाती है.
बुरी नजर से बचाता है
वास्तु के अनुसार अगर घर में एक्वेरियम रखा जाता है तो यह परिवार वालों को बुरी नजर से बचाता है. ऐसा माना जाता है कि एक्वेरियम की मछलियां नकारात्मक उर्जा को एबजार्ब करके हमें बुरी नजर से बचाती हैं.
घर में आता है पैसा
वास्तु नियमों के अनुसार मछली से भरा एक्वेरियम घर को धन से भर देता है. एक्वेरियम को सही दिशा में रखने से घर की आर्थिक स्थिति में सुधार होता है और यह घर को अपार धन से भर सकता है.
कर्जदार होने से बचाती है
वास्तु एक्सपर्ट के अनुसार मछलियों को फीड करने से व्यक्ति किसी तरह के कर्जे में नहीं पड़ता.
दोषों से मुक्त करती है मछली
मछली को अच्छे शगुन का भी प्रतीक माना जाता है. यह हमें कई तरह के दोषों से मुक्त करती है. यह लोगों की बुरी नजर से भी आप को बचाती हैं.
किस दिशा में रखें एक्ववेरियम
जल से संबंधित वस्तुओं को घर की उत्तर-पूर्व दिशा में रखने से धन की प्राप्ति होती है और सकारात्मक ऊर्जा के प्रवाह में मदद मिलती है. फिश एक्वेरियम को पूर्व, उत्तर या उत्तर-पूर्व दिशा में रखना शुभ माना जाता है. इसके अलावा एक्वेरियम का पानी भी समय-समय पर बजलते रहना चाहिए. पानी न बदलने से घर में नकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है और इसकी वजह से उन्नति पर असर भी पड़ता है.