scorecardresearch

Lunar Eclipse 2022: 8 नवंबर को लगेगा साल का आखिरी चंद्रग्रहण, जानिए 12 राशियों पर क्या होगा असर

नवंबर के 8वें दिन साल 2022 का आखिरी चंद्रग्रहण लगने वाला है. इस चंद्रग्रहण के बाद मेष राशि के जातकों को स्वास्थ्य और दुर्घटनाओं का बहुत ध्यान रखना होगा. साथ उन्हें करियर में कोई भी जोखिम न लेने की सलाह दी जाती है. जानिए बाकि 12 राशियों के लिए कैसा साबित होगा ये चंद्रग्रहण. 

8 नवंबर को लगेगा साल का आखिरी चंद्रग्रहण 8 नवंबर को लगेगा साल का आखिरी चंद्रग्रहण
हाइलाइट्स
  • धनु राशि संतान पक्ष पर विशेष ध्यान दें 

  • मिथुन राशि के शत्रु और विरोधी परास्त होंगे

साल 2022 का आखिरी चंद्रग्रहण लगने वाला है. इस चंद्रग्रहण का असर हर किसी की जिंदगी में अलग-अलग तरीके से होता है. ऐसे में चलिए आपको बताते हैं कि अलग-अलग राशि के जातकों के लिए यह चंद्रग्रहण कैसा रहेगा. 

मेष- स्वास्थ्य और दुर्घटनाओं का बहुत ध्यान रखें 
करियर में कोई भी जोखिम न लें 
ग्रहण के बाद चावल का दान करें 

वृषभ - करियर में आकस्मिक परिवर्तन हो सकता है 
मानसिक समस्याएं बढ़ सकती हैं, अवसाद का ध्यान रखें 
ग्रहण के बाद चीनी का दान करें 

मिथुन - रुके हुए काम पूरे होंगे, करियर में लाभ होगा 
शत्रु और विरोधी परास्त होंगे 
ग्रहण के बाद शिव जी की उपासना करें 

कर्क - करियर और जीवन में बड़े परिवर्तन हो सकते हैं 
रिश्तों और संबंधों में सावधानी रखें
ग्रहण के बाद दूध का दान करें  

सिंह - स्वास्थ्य की समस्या और दुर्घटनाओं का ध्यान दें 
मुक़दमेबाज़ी और विवादों से सावधान रहें 
ग्रहण के बाद चावल का दान करें 

कन्या - दुर्घटना और स्वास्थ्य की गंभीर समस्या से बचें 
करियर में किसी भी तरह की लापरवाही न करें 
ग्रहण के बाद नारियल जल में प्रवाहित करें 

तुला - वैवाहिक जीवन का ध्यान रखें 
पेट की समस्या और अपयश से बचाव करें 
ग्रहण के बाद चीनी का दान करें 

वृश्चिक - करियर में कोई आकस्मिक सफलता मिल सकती है 
रुके हुए काम बन जायेंगे 
ग्रहण के बाद शिव जी की उपासना करें 

धनु - अपयश और विवाद की संभावना बन सकती है 
संतान पक्ष पर विशेष ध्यान दें 
ग्रहण के बाद चावल का दान करें 

मकर- माता और स्त्री पक्ष के स्वास्थ्य का ध्यान रखें 
नौकरी और करियर में संकट आ सकता है 
ग्रहण के बाद दूध का दान करें 

कुम्भ- करियर में बड़ी सफलता के योग हैं 
धन संपत्ति का लाभ हो सकता है 
ग्रहण के बाद शिव जी की उपासना करें 

मीन- धन संबंधी मामलों में विशेष सावधानी रखें 
पेट और कारोबार की समस्याएं आ सकती हैं 
ग्रहण के बाद दूध का दान करें.