scorecardresearch

Vastu Tips for Office: अपने ऑफिस में रखें इन बातों ख्याल, नौकरी में मिलेगी तरक्की और अच्छा सैलरी पैकेज

आपको हमेशा यह कोशिश करनी चाहिए कि आपके काम में और काम की जगह पर पॉजिटिव एनर्जी बनी रहे. पॉजिटिव एनर्जी रहने से आप जीवन में हमेशा आगे बढ़ेंगे. इसके लिए आपको ऑफिस में कुछ वास्तु टिप्स फॉलो करने चाहियें. ऑफिस के लिए इन आसान वास्तु टिप्स को फॉलो करके आप अपने जीवन में बड़े-बड़े बदलाव ला सकते हैं.

Representative Image Representative Image
हाइलाइट्स
  • तरक्की के लिए ऑफिस में फॉलो करें वास्तु टिप्स

  • ऑफिस डेस्क पर रखें पॉजिटिव एनर्जी वाली चीजें

बहुत बार पूरी मेहनत करने के बाद भी आपको नौकरी में अच्छा प्रमोशन और सैलरी पैकेज नहीं मिल पाता है. हमें लगता है कि हमारी मेहनत में कोई कमी रह गई और हम खुद पर डाउट करने लगते हैं. लेकिन कई बार हमारे आसपास की एनर्जी भी हमारी तरक्की को सुनिश्चित करती है. 

इसलिए आपको हमेशा यह कोशिश करनी चाहिए कि आपके काम में और काम की जगह पर पॉजिटिव एनर्जी बनी रहे. पॉजिटिव एनर्जी रहने से आप जीवन में हमेशा आगे बढ़ेंगे. इसके लिए आपको ऑफिस में कुछ वास्तु टिप्स फॉलो करने चाहियें.

ऑफिस के लिए इन आसान वास्तु टिप्स को फॉलो करके आप अपने जीवन में बड़े-बड़े बदलाव ला सकते हैं. कहा जाता है कि आपको अपने ऑफिस डेस्क को रखने की दिशा, अपने बैठने की दिशा, डेस्क पर रखी चीजों आदि के बारे में ध्यान से सोचना चाहिए.

ऑफिस डेस्क के लिए टिप्स: 

  • बताया जाता है कि ऑफिस डेस्क को हमेशा ऐसी जगह रखना चाहिए कि आपकी पीठ दीवार की तरफ हो. इसको कभी सीधे दरवाजे के सामने नहीं रखना चाहिए.
  • डेस्क पर उत्तर-पूर्व दिशा में क्रिस्टल का पेपर वेट रखना चाहिए. वहीं चाय-कॉफी के मग हमेशा उत्तर दिशा में रखने चाहिए. 
  • अपनी सभी जरूरी फाइलों और दस्तावेजों को डेस्क पर अपने दाहिने हाथ की तरफ रखें. 

रख सकते हैं छोटा-सा पौधा: 

आप अपनी डेस्क पर पौधे भी रख सकते हैं. पौधों में आप मनी प्लांट, कारकबैम्बू बंच जैसे पौधे ही रखें और हमेशा पूर्व या उत्तर दिशा में ही रखें. ये पौधे सुंदरता के साथ-साथ समृद्धि माने गए हैं. सूखे, कांटेदार और बोनसाई पौधे अपनी डेस्क पर कभी भी नहीं लगाएं.

लगाएं पॉजिटिव एनर्जी वाली पेंटिंग्स: 

अपने ऑफिस में हमेशा पॉजिटिव एनर्जी वाली पेंटिंग्स लगाएं. आप लहलहाते खेत, सुंदर फूल, समुद्र, नदियां, झीलें या भगवान बुद्ध की तस्वीर लगा सकते हैं. लेकिन हमेशा दिशा के बारे में सही ज्ञान लेकर ही तस्वीरें लेकर लगाएं. जैसे महात्मा बुद्ध की तस्वीर को दक्षिण दिशा में नहीं लगाना चाहिए.

इसे अन्य किसी भी दिशा में ऐसी जगह लगाएं कि आपकी नजर बारबार इस पर पड़े. इससे आप मानसिक तौर पर स्वस्थ रहेंगे.

डेस्क पर हो अच्छी रौशनी: 

आप जहां बैठते हैं वहां डेस्क पर अच्छी रौशनी होनी चाहिए. अगर लाइट बहुत ज्यादा तेज या कम है, तो आपकी आंखों पर बुरा असर होता है. सही प्रकाश न होना वास्तुदोष भी उत्पन्न करता है और वहां पर नकारात्मक ऊर्जा का संचार होने लगता है. 

(डिस्क्लेमर: यह लेख सामान्य जानकारी के आधार पर लिखा गया है. अधिक जानकारी के लिए आप वास्तु शास्त्र एक्सपर्ट से बात कर सकते हैं.)