
रंगों का त्योहार होली आ रहा है और इस बार यह त्योहार साल के पहले चंद्रग्रहण के साए में मनाया जाएगा. 14 मार्च को फाल्गुन पूर्णिमा के दिन होली मनाई जाएगी और इसी दिन चंद्रग्रहण भी लगेगा. चंद्रग्रहण की शुरुआत सुबह 9:27 बजे होगी और इसका समापन दोपहर 3:30 बजे होगा. चंद्रग्रहण की अवधि 6 घंटे 3 मिनट की रहेगी. हालांकि, यह चंद्रग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा, इसलिए सूतक काल भी मान्य नहीं होगा और लोग बिना किसी चिंता के होली मना सकते हैं.
चंद्रग्रहण का प्रभाव-
ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, इस चंद्रग्रहण का 12 राशियों पर अलग-अलग प्रभाव पड़ेगा. पंडित शैलेंद्र पांडे जी ने बताया कि मेष राशि वालों के लिए यह ग्रहण शुभ नहीं है. उन्हें धन की हानि और आकस्मिक दुर्घटनाओं से बचाव करना चाहिए. वृषभ राशि वालों को अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखना होगा. उनको खासकर छाती, हृदय और हड्डियों का ध्यान रखना होगा. मिथुन राशि वालों के लिए यह समय शुभ रहेगा और उनके रुके हुए काम पूरे होंगे.
क्या करें और क्या न करें-
ग्रहण के दौरान कुछ विशेष उपाय करने की सलाह दी गई है. ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, ग्रहण के समय जल से स्नान करना चाहिए और गंगाजल का छिड़काव करना चाहिए. इस समय में मेडिटेशन और मंत्र सिद्धि करना भी लाभकारी रहेगा. ग्रहण के बाद सफेद मिठाई, दूध, चावल, अन्न या वस्त्र का दान करने से नकारात्मक प्रभाव कम हो सकते हैं.
इन राशियों पर क्या होगा प्रभाव-
होली के मौके पर चंद्रग्रहण का तमाम राशियों पर प्रभाव पड़ेगा. चलिए आपको उनके बारे में बताते हैं.
मेष राशि-
मेष राशि वालों को धन की हानि, आकस्मिक दुर्घटना, हड्डियों की समस्या हो सकती है. इन समस्याओं से निजात पाने के लिए सफेद मिठाई का दान करना चाहिए.
वृषभ राशि-
इस राशि के लोगों को स्वास्थ्य समस्याएं, करियर में दिक्कतें आ सकती हैं. इन समस्याओं से निजात के लिए दूध का दान करना चाहिए.
मिथुन राशि-
इस राशि के लोगों के रुके हुए काम पूरे होंगे. करियर में सफलता मिल सकती है. इस राशि के लोगों को शिव मंत्र का जाप करना चाहिए.
कर्क राशि-
इस राशि के लोगों को करियर में मुश्किलें आ सकती हैं. माता और स्त्री पक्ष का स्वास्थ्य बिगड़ सकता है. इस राशि वालों को चावल का दान करना चाहिए.
सिंह राशि-
इस राशि के लोगों को स्वास्थ्य और धन की हानि के साथ परिवार में तनाव हो सकता है. इनको अन्न या वस्त्र का दान करना चाहिए.