
New Year 2025: न्यू ईयर 2025 का आगाज हो चुका है. हर तरफ उत्साह और उमंग है. लोग नववर्ष में नए संकल्पों के साथ नई ऊर्जा के संग चलने को तैयार हैं. ग्रहों की गणना के अनुसार इस साल आधिकांश लोग नौकरी से व्यवसाय की तरफ शिफ्ट होने का प्रयास करेंगे. आइए जानते हैं नए साल में किस राशि वाले का स्वास्थ्य रहेगा अच्छा और किसको होगा धन लाभ.
1. मेष राशि: साल 2025 स्वास्थ्य के लिए अच्छा नहीं दिख रहा. हड्डियों, नसों और आंखों की समस्या से परेशानी होगी. धन की स्थिति कुल मिलाकर मध्यम रहेगी. आकस्मिक संपत्ति और पैतृक धन मिल जाने के योग बन रहे हैं. रिश्तों के मामले में इस वर्ष समस्या रह सकती है. विवाह और संतान के मामले में वर्ष के मध्य में सफलता मिल सकती है. इस वर्ष करियर में कोई जोखिम न लें. नित्य सायं शनि मंत्र का जप करें. हर शनिवार निर्धनों को खाने की वस्तुओं का दान करें. एक लोहे का छल्ला अवश्य धारण करें.
2. वृष राशि: इस वर्ष स्वास्थ्य कुल मिलाकर ठीक रहेगा. पुरानी समस्याओं से छुटकारा मिलेगा. धन के और संपत्ति के मामले बहुत अच्छे रहेंगे. वर्ष की शुरुआत में स्थान परिवर्तन और संपत्ति लाभ के योग हैं. इस वर्ष रिश्तों में धीरे-धीरे सुधार होगा. पुराने रिश्तों के ठीक होने और जुड़ने के योग हैं. विवाह और संतान के उत्तम योग वर्ष के आरम्भ और अंत में बनेंगे. इस वर्ष जल्दबाजी में बड़ा निर्णय न लें. पूरे वर्ष शिव जी की अधिक से अधिक उपासना करें. एक रुद्राक्ष की माला अवश्य धारण करें.
3. मिथुन राशि: इस वर्ष स्वास्थ्य में बड़ी समस्याएं हो सकती हैं. पेट, लिवर और नसों की समस्या हो सकती है. इस वर्ष कोई न कोई संपत्ति अवश्य खरीदेंगे. स्थान परिवर्तन के योग हैं. धन की स्थिति ठीक रहेगी. आपके स्वभाव और क्रोध की वजह से रिश्ते टूट सकते हैं. वैवाहिक जीवन और जीवनसाथी के स्वास्थ्य का ध्यान देना होगा. वर्ष के मध्य में विवाह के लिए प्रयास कर सकते हैं. इस वर्ष धीरे-धीरे अपने बड़े काम निपटाने का प्रयास करें. पूरे वर्ष शिव जी की अधिक से अधिक उपासना करें. हर शनिवार अन्न और वस्त्र का दान करते रहें.
4. कर्क राशि: स्वास्थ्य की स्थिति में लगातार सुधार होता जाएगा. मानसिक चिंताओं और अवसाद से राहत मिलेगी. धन और करियर की स्थिति में थोड़ा उतार-चढ़ाव रहेगा. हालांकि कुल मिलाकर आप बुद्धिमानी से समस्याओं को हल कर लेंगे. इस वर्ष रिश्तों में उतार-चढ़ाव रहेगा. हालांकि विवाह होने की संभावना भी बनती है. वर्ष के अंत तक वैवाहिक जीवन की समस्याएं दूर होती जाएंगी. परिवार के बड़े-बुजुर्गों के स्वास्थ्य का ध्यान रखें. पूरे वर्ष सूर्य देव की अधिक से अधिक उपासना करें. एक सोने या पीतल का छल्ला तर्जनी अंगुली में धारण करें.
5. सिंह राशि: स्वास्थ्य को लेकर उतार-चढ़ाव रह सकता है. व्यर्थ की चिंता और तनाव से परेशानी होगी. आर्थिक पक्ष और कारोबार में स्थिरता बनी रहेगी. कर्ज की स्थिति और धन फंसने की समस्या दूर होगी. पारिवारिक रिश्तों में बिखराव की समस्या हो सकती है. आपको वाणी और क्रोध पर नियंत्रण रखना चाहिए. विवाह हो पाने में अभी भी विलम्ब दिखाई देता है. इस वर्ष स्वास्थ्य का विशेष ध्यान बनाए रखें. नित्य प्रातः शिव जी को जल अर्पित करें और नियमित रूप से शनि मंत्र का जप करें.
6. कन्या राशि: स्वास्थ्य के मामले में यह वर्ष मिला जुला रहेगा. हृदय, आंतों और बुखार की नियमित समस्याओं से बचें. इस वर्ष स्थान परिवर्तन के साथ ही लाभ की स्थितियां बनने लगेंगी. धन की स्थिति में सुधार होगा. संपत्ति का लाभ होगा. रिश्तों के मामलों के लिए यह वर्ष अच्छा रहेगा. प्रेम संबंधों की शुरुआत होगी जो मधुरता के साथ चलेंगे. इस वर्ष विवाह होने की सम्भावना प्रबल है. कर्ज और जिम्मेदारियों को निपटाने का प्रयास करें. पूरे वर्ष सूर्य देव को जल अर्पित करें. नित्य सायं शनि मंत्र का जप करें.
7. तुला राशि: स्वास्थ्य के मामले में धीरे-धीरे स्थितियों में सुधार होता जाएगा. किसी पुरानी बीमारी से छुटकारा मिल सकता है. करियर और धन के मामले उत्तम बने रहेंगे. संपत्ति क्रय और निर्माण की संभावना बन रही है. इस वर्ष के मध्य तक रिश्तों की समस्या परेशान करेगी. इसके बाद चीजों में धीरे-धीरे सुधार होगा. इस वर्ष आपके विवाह की संभावना भी है. धन के संचय का प्रयास करें. पूरे वर्ष भगवान शिव की उपासना करें. नियमित रूप से बृहस्पति मंत्र का जप करें.
8. वृश्चिक राशि: इस वर्ष छोटी छोटी समस्याएं परेशान करेंगी. आपको अपने तनाव और मन पर ही ध्यान देना होगा. जीवन में तमाम परिवर्तनों का सामना करना पड़ेगा. करियर में बदलाव के साथ बड़ी सफलता भी मिलेगी. इस वर्ष जीवन में रिश्तों का ध्यान रखना होगा. पारिवारिक जिम्मेदारियां बढ़ेंगी. जबरदस्ती रिश्ते निभाने पड़ेंगे. अविवाहितों का विवाह वर्ष के मध्य के बाद हो सकता है. इस वर्ष जीवन को प्लान करने का प्रयास करें. पूरे वर्ष नित्य प्रातः सूर्य देव को जल अर्पित करें. नियमित रूप से शनि मंत्र का जप करें.
9. धनु राशि: यह वर्ष आपकी सेहत में समस्याएं दे सकता है. आपको छाती, हड्डियों और रक्तचाप का ध्यान रखना चाहिए. आर्थिक पक्ष लगातार बेहतर होता जाएगा. रोजगार के बेहतरीन अवसर प्राप्त होंगे. यह वर्ष रिश्तों के लिए मध्यम है. इस वर्ष परिवार से काफी दूर रहना पड़ सकता है. वर्ष के मध्य में विवाह की स्थितियां बन सकती हैं. इस वर्ष स्वास्थ्य में कोई लापरवाही न करें. पूरे वर्ष नित्य सायं शनि मंत्र का जप करें. एक सोने या पीतल का छल्ला धारण करें.
10. मकर राशि: इस वर्ष स्वास्थ्य धीरे-धीरे बेहतर होता जाएगा. सेहत को लेकर व्यर्थ की चिंता न करें. धन की स्थिति कुल मिलाकर ठीक बनी रहेगी. धन के निरंतर आगमन से कर्ज आदि समस्याओं से छुटकारा मिलेगा. इस वर्ष आपके रिश्ते और मन, दोनों बेहतर होंगे. वैवाहिक जीवन और रिश्तों की समस्या हल होगी. विवाह और संतान के लिए इस वर्ष प्रयास कर सकते हैं. इस वर्ष अपने रुके हुए काम निपटाने का प्रयास करें. पूरे वर्ष सूर्य देव को जल अर्पित करें. नित्य प्रातः बृहस्पति मंत्र का जप करें.
11. कुम्भ राशि: इस वर्ष आपका स्वास्थ्य मिला जुला रहेगा. स्वास्थ्य की समस्याओं को नजरंदाज न करें. इस वर्ष कर्ज और धन की समस्याओं से छुटकारा मिलेगा. व्यवसाय में निवेश में सावधानी रखनी होगी. इस वर्ष आप रिश्तों की काफी जिम्मेदारियां निभानी होंगी. पुराने लोग और रिश्ते जुड़ते चले जाएंगे. इस वर्ष मनचाहा विवाह होने की संभावना बनती है. इस वर्ष अपने जीवन को व्यवस्थित करने का प्रयास करें. पूरे वर्ष नित्य प्रातः सूर्य देव को जल अर्पित करें. नित्य सायं शनि मंत्र का जप करते रहें.
12. मीन राशि: इस वर्ष स्वास्थ्य में आकस्मिक समस्याएं हो सकती हैं. कोलेस्ट्रॉल, लिवर और हृदय रोग से बचना होगा. आर्थिक स्थिति कुल मिलाकर मध्यम रहेगी लेकिन आप आर्थिक मैनेजमेंट करके स्थितियों को ठीक रखेंगे. रिश्तों और प्रेम संबंधों में कठिनाई दिखाई देती है. रिश्तों और जिम्मेदारियों के चक्कर में अपयश मिल सकता है. पारिवारिक संपत्ति के विवादों से बचाव करें. इस वर्ष प्रेम सम्बन्ध और वैवाहिक जीवन का ध्यान रखें. पूरे वर्ष नित्य शाम को शनि मंत्र का जप करें. एक ताम्बे का कड़ा या छल्ला धारण करें.