scorecardresearch

Holi 2023: जानिए अलग-अलग राशि के लोगों को किस रंग से खेलनी चाहिए होली

हम यहां पर बता रहे हैं कि राशि के अनुसार लोगों को इस होली पर किन रंगों या गुलाल से खेलना चाहिए.

holi colour for zodiacs holi colour for zodiacs
हाइलाइट्स
  • रंग या अबीर के खेलने के पूर्व उसको भगवान को जरूर समर्पित कर देना चाहिए

  • मेष राशि के जातक पीले रंग से खेले होली

रंगो का हमारे जीवन में काफी प्रभाव पड़ता है. खासकर होली पर रंगों का महत्व और भी बढ़ जाता है. रंगो के त्योहार होली पर उचित रंग से होली खेलने पर हमारे ग्रह दोष का निवारण हो सकता है. साथ में सुख-समृद्धि में बढ़ोतरी भी होती है. होली के त्योहार को बैर-भाव, द्वेष भूलकर कई रंगों से खुशियां मनाई जाती है कि कौन सा रंग आपके जीवन में खुशियां ही खुशिया भर देगा. आइये जानते हैं कि राशि के अनुसार किस रंग से होली खेलना चाहिए. 

होली का महत्व और इसकी परंपरा
होली का पर्व भक्त प्रहलाद की भक्ति और भगवान द्वारा उसकी रक्षा के स्वरूप में मनाया जाता है. माना जाता है कि इसी दिन कामदेव का पुनर्जन्म हुआ था. कहीं कहीं यह  भी मान्यता है कि इसी दिन भगवान कृष्ण ने पूतना का वध किया था. इस त्यौहार का सम्बन्ध भगवान शिव और भगवान कृष्ण दोनों से ही माना जाता है. भगवान शिव का भस्म अभिषेक होता है और उनका पूर्ण श्रृंगार किया जाता है. जबकि कृष्ण के साथ रंग और फूलों की होली खेली जाती है. तंत्र की मान्यताओं के अनुसार यह आध्यात्मिक पर्व है. 

कैसे खेलें होली 
रंग या अबीर के खेलने के पूर्व उसको भगवान को जरूर समर्पित कर देना चाहिए. अपनी अपनी इच्छाओं के अनुसार अगर ऐसा कर सके तो सर्वोत्तम होगा. होलिका दहन से लाये गयी राख (भस्म) से शिवलिंग का अभिषेक करना भी शुभ फल प्रदान करता है. जिस तरह की समस्याएं जीवन में चल रही हैं, उससे संबंधित रंग से होली खेलने पर उस समस्या का निवारण हो सकता है. 

राशियों अनुसार इन रंगों से खेले होली

मेष राशि
मेष राशि के जातकों को पीले रंग से होली खेलने से सुख-समृद्धि में बढ़ोतरी होने के योग बन रहे हैं.

वृषभ राशि
वृषभ राशि के जातकों को नीले रंग से होली खेलने से करियर की बाधाएं को दूर होती जाएगी. 

मिथुन राशि
मिथुन राशि के जातकों को नीले रंग से होली खेलने से करियर की बाधाएं को दूर होने के योग बन रहे हैं.

कर्क राशि
कर्क राशि के जातकों को पीले रंग से होली खेलने से धन लाभ के योग बन रहे हैं. 

सिंह राशि
सिंह राशि के जातकों को लाल रंग से होली खेलने से स्वास्थ्य की समस्याएं दूर होती जाएंगी.

कन्या राशि
कन्या राशि के जातकों को सफेद या चन्दन से होले खेलने पर मानसिक चिंताओं और तनाव से मुक्ति मिलेगी. 

तुला राशि
तुला राशि के जातकों को हरा रंग से होली खेलने पर आर्थिक लाभ के योग बन रहे हैं.

वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि के जातकों को सफेद रंग से होली खेलने पर मानसिक चिंताओं और तनाव दूर होते जाएंगे.

धनु राशि
धनु राशि के जातकों को गुलाबी रंग से होली खेलने पर शीघ्र विवाह और अच्छे वैवाहिक जीवन अच्छा होता जाएगा.

मकर राशि
मकर राशि के जातकों को हरा रंग से होली खेलने पर आर्थिक लाभ होगा. 

कुंभ राशि
कुंभ राशि के जातकों को सिल्वर रंग से होली खेलने पर सेहत दुरुस्त होती जाएगी.

मीन राशि
मीन राशि के जातकों को नारंगी रंग से होली खेलने पर संतान पक्ष से लाभ होने के योग बनेंगे.