भक्त बड़े मन से अपने भगवान की प्रतिमा घर में स्थापित करते हैं. उसके बाद भक्त हर वो जतन करते हैं जिससे वे अपने भगवान को प्रसन्न कर सकें. लेकिन इन सब के बीच आप छोटी-छोटी लेकिन बेहद अहम बातों का ध्यान रखना भूल जाते हैं. वास्तु शास्त्र के अनुसार कई सारी ऐसी चीजें हैं जिन्हें घर में रखना सही नहीं माना जाता. इन चीजों को मंदिर या पूजा घर से दूर रखने की सलाह दी जाती है. तो चलिए आपको उन चीजों के बारे में बताते हैं.
1. घर के मंदिर में अंगूठे के आकार से बड़ा शिवलिंग नहीं रखना चाहिए.
2. खंडित या टूटी-फूटी भगवान की मूर्ति को कभी घर में ना रखें, इसे नकारात्मकता फैलाने वाला माना जाता है.
3. वास्तु के अनुसार मंदिर में सुबह के समय चढ़ाए गए फूल रात होने से पहले हटा देने चाहिए.
4. मंदिर में हमेशा एक ही शंख रखें, उससे ज्यादा रखना अशुभ माना जाता है.
5. पुराने या सूखे हुए फूलों को मंदिर में बिलकुल ना रखें.
6. आमतौर पर घरों में लोग भगवान की बड़ी-बड़ी मूर्तियां लगाते हैं. घर के मंदिर में कभी भी भगवान की बड़ी तस्वीर ना लगाएं. वास्तु के अनुसार ये विवाहित जोड़े के लिए अच्छा नहीं समझा जाता.
7. एल्यूमिनियम या कांच के बर्तन में पानी भरकर मंदिर में कभी न रखें, अशुभ माना जाता है.
8. भगवान को मूर्ति को कभी भी समतल जमीन पर न रखें, भगवान की मूर्ति को ऊंचाई पर रखे जाने की सलाह दी जाती है. मूर्ति को जमीन से कम से कम 2 इंच ऊपर रखें.
9. मंदिर के आसपास या पूजा घर के आसपास कभी भी कूड़ादान नहीं रखना चाहिए. वास्तु के अनुसार इसे अशुभ माना गया है.
10. मंदिर या पूजा घर में भगवान की प्रतिमा से ऊपर कुछ रखना सही नहीं कहा जाता, यदि कुछ है तो उसे हटाकर नीचे रखना चाहिए.
11. सोने के मंदिर रखने से बचें, अगर घर में सोने के कमरे में ही मंदिर है तो उसे पैरों के सामने नहीं रखा जाना चाहिए बल्कि उसे उत्तर-पूर्वी कोने में रखने की सलाह दी जाती है.