
घर की अलमारियों का ग्रहों से क्या संबंध है और कैसे इनकी सही व्यवस्था से आपकी किस्मत बदल सकती है. इन सभी सवालों का जवाब शैलेंद्र पांडे ने दिया. शैलेंद्र पांडे ने बताया कि घर की अलमारियां बचत और सुरक्षा की प्रतीक हैं. इनका मुख्य संबंध शनि और शुक्र ग्रह से होता है. अलग-अलग प्रकार की अलमारियों का अलग-अलग ग्रहों से संबंध होता है. अलमारियों को ठीक करके बचत, सेहत और सुरक्षा को बेहतर किया जा सकता है.
कपड़ों की अलमारी
कपड़ों की आलमारी मुख्य रूप से शुक्र ग्रह से संबंधित होती है. इसको ठीक रखने से शुक्र हमेशा अच्छा रहता है. इसके साथ ही व्यक्ति के जीवन में समृद्धि बनी रहती है. इस आलमारी को व्यवस्थित रखें. इस आलमारी में सौंदर्य प्रसाधन, आभूषण और धन न रखें. इस आलमारी में महत्वपूर्ण कागज रख सकते हैं.
रसोई की अलमारी
रसोई की अलमारी का संबंध सूर्य ग्रह से होता है. इसमें रसोई के सामान और बर्तन रखे जाते हैं. इसे पारदर्शी दरवाजे वाली बनाना चाहिए और महीने में एक बार साफ करना चाहिए. इससे घर में खुशहाली बनी रहती है. कांच के और धातुओं के बर्तन आपको रसोई की अलमारी में अलग-अलग रखने चाहिए. रसोई की अलमारी यदि अस्त व्यस्त होगी तो लोग बीमार होंगे और घर में बेवजह का कलह, क्लेश और तनाव पैदा होगा. इसीलिए रसोई की अलमारी बहुत व्यवस्थित होनी चाहिए और उसकी साफ-सफाई हर महीने में एक बार जरूर होनी चाहिए.
धन की अलमारी
धन की अलमारी का संबंध बृहस्पति ग्रह से होता है. इसमें धन, आभूषण और कीमती चीजें रखी जाती हैं. इसे दक्षिण-पश्चिम दिशा में रखना चाहिए और उत्तर या पूर्व दिशा की तरफ खुलना चाहिए. इसका रंग काला नहीं होना चाहिए और दरवाजे पर लाल स्वस्तिक लगाना चाहिए. ऐसा होने से संपन्नता बनी रहेंगी और निरंतर आपके पास धन रहेगा.