scorecardresearch

Shani Gochar 2023: 30 साल बाद 17 जनवरी को कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे शनि...इन राशियों की बदल जाएगी किस्मत

17 जनवरी से शनि मकर राशि से निकलकर कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे. शनि कुंभ राशि के राशि स्वामि भी हैं. यह परिवर्तन 30 साल बाद देखने को मिल रहा है. किसकी चमकेगी किस्मत और किसे मिलेगी साढ़े साती से मुक्ति, आइए जानते हैं.

शनि गोचर 2023 शनि गोचर 2023

ग्रह और नक्षत्रों के राशि परिवर्तन का असर हर राशि के जातकों के जीवन पर शुभ या अशुभ तरीके से पड़ता है. वैदिक ज्योतिष गणना के अनुसार, सूर्य, बुध, मंगल और शुक्र ये चार ग्रह ऐसे हैं जो हर माह राशि परिवर्तन करते हैं. शनि ढाई वर्ष, राहु और केतु 18 माह बाद और बृहस्पति कम से कम 12 माह बाद राशि परिवर्तन करते हैं. साल 2023 में हर एक ग्रह राशि परिवर्तन करने वाले हैं.  पंचांग के अनुसार अगले साल 17 जनवरी को शनि मकर राशि से 30 साल बाद कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे. साल की शुरुआत में ही शनि के इस राशि परिवर्तन से कई सारे बड़े बदलाव हमें देखने को मिलेंगे. इस दौरान कुछ राशियों के लिए शनि का राशि परिवर्तन शुभ तो कुछ के लिए अशुभ होगा. शनि के राशि परिवर्तन के साथ ही कुछ राशि के जातकों को साढ़ेसाती और ढैय्या से मुक्ति मिलेगी. आइए जानते हैं इसके प्रभाव से किन राशियों की किस्मत पलटेगी.

वृषभ राशि
वृषभ राशि के दशम भाव में शनि का गोचर होगा. शनि के कुंभ राशि में प्रवेश आपके लिए शुभ होगा. आपके भाग्य में परिवर्तन होगा. आप हर क्षेत्र में सफलता हासिल करेंगे. विदेश यात्रा के योग के साथ आपको आर्थिक लाभ भी होगा.

मिथुन राशि
मिथुन राशि के भाग्य भाव में शनि गोचर करेंगे. इस दौरान आपको शनि ढैय्या से मुक्ति मिलेगी. नौकरी और व्यापार में आपको फायदा होगा. समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा और परिवार में हंसी-खुशी का माहौल रहेगा.

तुला राशि
शनि पंचम भाव में आपकी राशि में गोचर करेंगे. शनि की ढैय्या समाप्त होते ही आपको हर क्षेत्र में सफलता हासिल होगी. इस दौरान आपकी सैलरी भी बढ़ सकती है. अगर आप किसी के साथ व्यापार करते हैं तो आपको उसमें लाभ होगा.

धनु राशि
शनि तीसरे भाव में गोचर करेंगे. शनि की दृष्टि आपकी राशि के पंचम भाव और 12वें भाव में रहेगी. आपको आर्थिक दृष्टी से लाभ होगा. नौकरी में प्रमोशन भी मिल सकता है.