अगले साल यानी 2022 में खूब शादियां होने वाली हैं. पंचांगों के अनुसार पूरे साल में 71 दिन शुभ मुहूर्त बताए गए हैं. इन मुहूर्तों में लगन के लिए कुल 40 मुहूर्त रहेंगे. सबसे पहला मुहुर्त मकर संक्रांति यानि 14 जनवरी के बाद शुरू होगा. 15 जनवरी से शादियों का मुहुर्त है जिसके बाद शादियां शुरू हो जाएंगी. फिर 23 फरवरी से 26 मार्च तक गुरु अस्त रहेंगे वहीं 14 मार्च से 14 अप्रैल तक खरमास रहेगा.
कोरोना के कारण दिन में भी निकाले जा रहे लग्न मुहूर्त
कोरोना से पहले तक शादी विवाह में रात की शादियों में ही पाणिग्रहण संस्कार व फेरे होते आए हैं. दिन के विवाह लग्न को लोग ज्यादा नहीं मानते हैं. लेकिन कोरोना के बाद से लॉकडाउन के दौरान दिन में भी शादियां संपन्न हुई हैं. यही कारण है कि अब लोग दिन के भी लग्न मुहूर्त में विवाह करने लगे हैं. अब कोरोना के चलते लोगों की सोच में काफी बदलाव आ रहा है.
2022 में खूब विवाह के मुहूर्त
इस बार पंचांग में भी खूब विवाह के मुहूर्त हैं. हालांकि, अगस्त, सितंबर और अक्टूबर में चातुर्मास की वजह से कोई शुभ मुहूर्त नहीं होगा.
ये भी पढ़ें: