इस बार दिवाली का त्योहार 24 अक्टूबर को मनाया जा रहा है. दिवाली पर लोग अपने घर में दीपक जलाकर पूजा करते हैं. हिन्दू धर्म में इस त्यौहार को सबसे ऊपर माना गया है. दिवाली से पहले लोग घरों की साफ-सफाई का काम शुरू कर देते हैं. ऐसे में आइए जानते हैं दिवाली पर लक्ष्मी पूजन से पहले घर से किन-किन चीजों का घर से बाहर निकाल देना चाहिए.
घर पर कभी भी बंद या खराब हुई घड़ी को नहीं रखना चाहिए. बंद पड़ी हुई घड़ियां व्यक्ति के जीवन में तरक्की और सफलता में रुकावटें लाती हैं. इसलिए या तो आप उस घड़ी क फेंक दें या फिर उसे ठीक करवा लें.
घर से दरवाजों को अच्छी तरह साफ करना चाहिए. दर्वाजा आपके घर का दर्पण माना जाता है. दरवाजे से किसी तरह की आवाज नहीं आनी चाहिए.
घर में टूटी हुई चीजों को दिवाली से पहले हटा देना चाहिए. इनसे घर में वास्तु दोष होता है. अगर आपके घर में टूटा हुआ शीशा है तो इसे भी तुरंत घर के बाहर निकाल दीजिए.
घर पर रखे पुराने और टूटे फूटे बर्तनों, खिलौनों, सजावटी चीजों, कपड़े, चप्पलों और फटी चादरों को फौरन ही घर से दूर कर देना चाहिए. ऐसा माना जाता है कि पुरानी पड़ी कबाड़ चीजों से एक प्रकार की नेगेटिव एनर्जी उत्पन्न होती हैं.
दिवाली पर कभी भी पिछले साल के बचे हुए दीए को नहीं जलाना चाहिए. दिवाली पर घर बार नए दीये खरीदकर ही जलाना चाहिए.
पानी से भरे किसी सजावटी बर्तन में फूल रखकर घर के उत्तर/पूर्व कोने में रखें.
किसी भी बीमारी को दूर रखने के लिए प्रवेश द्वार पर चांदी का स्वस्तिक रखें.
सीढ़ियों के नीचे या फिर बाथरूम के सामने भूलकर भी तिजोरी न रखें. माना जाता है कि इस स्थान पर तिजोरी रखने से आपकी कमाई कम और खर्च अधिक होता है.
दिवाली के दिनों में आपके घर में पर्याप्त रोशनी होनी चाहिए, अगर रोशनी दीयों से हो तो और भी अच्छा है. घर के किसी भी कोने में अँधेरा नहीं होना चाहिए. दीए हर्षोउल्लास का प्रतीक माने जाते हैं, जब भगवान राम 14 साल का वनवास काटकर अयोध्या आए थे तो अयोध्यावासियों ने दीपक जलाकर उनका स्वागत किया था.