scorecardresearch

Vastu Tips: वास्तु के इन नियमों का करें पालन, घर में आएगी सुख समृद्धि और नहीं रहेगी धन की कमी

वास्तु शास्त्र में घर बनाने से लेकर घर को संवारने तक के बारे में विस्तार से बताया गया है. लोग अगर वास्तु के नियमों का विधि पूर्वक पालन करते हैं तो इससे उनकी जिंदगी में चमत्कारिक बदलाव आ सकते हैं. आर्थिक, मानसिक और सेहत से जुड़ी परेशानियां खत्म होकर सुख-समृद्धि का आगमन हो सकता है.

Vastu Tips For Money Vastu Tips For Money
हाइलाइट्स
  • उत्तर पूर्व दिशा में ही बनाएं पूजा घर

  • मुख्य द्वार के आसपास की जगह को हमेशा रखें साफ

वास्तु शास्त्र एक ऐसा शास्त्र है जिसमें दिए गए नियमों का अगर सही रुप से पालन किया जाए तो व्यक्ति की किस्मत बदल सकती है. कहा जाता है कि वास्तु के नियमों में इतनी ताकत है कि वो राजा को रंक ( गरीब ) और रंक को राजा बना सकता है. बिल्कुल सही पढ़ा आपने कि रंक को राजा भी बना सकता है. वास्तु का इस्तेमाल लोग अपनी किस्मत संवारने के लिए करते हैं. ऐसे में हम आपको तीन खास वास्तु टिप्स बताने जा रहे हैं अगर उसका आपने सही से पालन किया तो घर में सुख-समृद्धि तो आएगी ही साथ ही धन की देवी मां लक्ष्मी की कृपा भी बरसेगी. 

मुख्य द्वार पर न जमा करें गंदगी

कुछ लोगों की आदत होती है कि घर की साफ सफाई करने के बाद कचरा घर के सामने जमा कर देते हैं. वास्तु की मानें तो ऐसा भूल कर भी न करें. इससे मां लक्ष्मी नाराज होती हैं और घर में दरिद्रता आती है. इसलिए मुख्य द्वार के आसपास की जगह को हमेशा साफ रखें. इसके साथ ही ध्यान रखें कि मुख्य द्वार का गेट इस तरह से लगवाएं कि वो बाहर की तरफ न खुलकर अंदर की तरफ ही खुले. मान्यता है कि इससे घर में शांति और सुख-समृद्धि बनी रहती है.

इस दिशा में हो पूजा घर

हिंदू धर्म में देवी देवता को प्रसन्न करने के लिए हर घर में पूजा पाठ किया जाता है. लोग अपने घरों में अलग से पूजा घर भी बनाते हैं. लेकिन कुछ लोग पूजा घर बनाते समय वास्तु का ध्यान नहीं रखते. ऐसे में आपने देखा होगा कि दिन रात पूजा पाठ करने के बाद भी लाभ नहीं मिलता. वास्तु कहता है कि दिशा और जगह का ध्यान रखना बेहद जरूरी है नहीं तो आती हुई कृपा भी रुक जाती है. ऐसे में अगर हम बात करें कि पूजा घर किस दिशा में होनी चाहिए तो वास्तु के अनुसार उत्तर पूर्व दिशा शुभ माना गया है. इसलिए उत्तर पूर्व दिशा में ही पूजा घर बनाएं.

पानी की टंकी रखते समय रखें ध्यान

अक्सर लोग जहां खाली जगह होती है वहां पानी की टंकी रख देते हैं और ऐसा करते वक्त दिशा का तो बिल्कुल भी ध्यान नहीं रखते. वास्तु जहां धन धान्य की कमी को दूर कर सकता है तो वहीं अगर इसका नियम अनुसार पालन नहीं किया गया तो नुकसान भी उठाना पड़ सकता है. ऐसे में पानी की टंकी रखते समय भी दिशा और जगह का ध्यान रखना जरूरी हो जाता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार पानी की टंकी दक्षिण-पश्चिम दिशा में रखना शुभ माना गया है.