scorecardresearch

Vastu Tips: क्या आप भी किचन में रखते हैं ये 5 चीजें तो तुरंत हो जाएं सावधान,  धन की कमी का बन सकता है कारण

वास्तु शास्त्र में घर की हर एक चीजों के बारे में विस्तार से बताया गया है. जैसे किस दिशा में बेडरूम होना चाहिए. मंदिर किस जगह पर होना चाहिए. किचन बनाते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए. किचन में किन सामानों को रखना चाहिए. अगर घर में सामान रखते वक्त वास्तु का ध्यान रखा जाए तो घर में सुख समृद्धि तो बढ़ती ही है साथ ही आर्थिक स्थिति भी मजबूत होती है.

Vastu Tips For Kitchen Vastu Tips For Kitchen
हाइलाइट्स
  • किचन में टूटे हुए बर्तन को न रखें

  • खाने की बर्बादी से मां अन्नपूर्णा होती हैं नाराज

किचन घर का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा होता है. जहां न सिर्फ खाना पकता है बल्कि इसे मां अन्नपूर्णा का स्थान भी कहा जाता है. ऐसे में न सिर्फ किचन बनाते समय दिशा और जगह का ध्यान रखना चाहिए बल्कि किचन में वास्तु के अनुसार ही सामानों को रखना चाहिए. अगर जाने अनजाने में किचन में कुछ ऐसा रखा हुआ है जो वास्तु दोष का कारण बन रहा तो इससे न सिर्फ खाने के स्वाद पर असर पड़ता है बल्कि व्यक्ति के मानसिक और घर के आर्थिक हालात पर निगेटिव असर डालता है. ऐसे में हम आपको वास्तु के अनुसार 5 ऐसे चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे अगर आप किचन में रखते हैं तो यह कई तरह के संकट का कारण बन सकता है. 

किचन में भूलकर भी न लगाएं मिरर

आमतौर पर किचन में कोई मिरर नहीं लगाता लेकिन अगर आप नया किचन बनवा रहे हैं तो भूलकर भी मिरर न लगाएं. या अगर पहले से लगा है तो उस पर पर्दा डालकर रखें या उसे हटवा दें. कई बार लोग अनजाने में या छोटा मिरर किचन में ले जाते हैं. ऐसे में आपको यह ध्यान रखना है कि उसे किचन में नहीं छोड़ना है. मान्यता है कि इससे अग्नि देव नाराज होते हैं.

किचन में भगवान की तस्वीर या मूर्ति न रखें

किचन खाना बनाने की जगह है. जहां वेज और नॉनवेज सभी तरह का खाना पकाया जाता है. ऐसे में किचन में भगवान की तस्वीर या मूर्ति का रखना उनका अपमान माना जाता है. इसलिए भूलकर भी किचन में भगवान की मूर्ति न रखें.

किचन को साफ़ रखें

किचन को हमेशा साफ़ रखना चाहिए. किचन में किसी तरह की गंदगी न सिर्फ खाने को दूषित कर सकता है बल्कि इसका असर वास्तु पर भी पड़ता है. इसके अलावा किचन में कचरा या किसी तरह का कबाड़ रखना वास्तु दोष को बढ़ाता है. कबाड़ से मतलब टूटे हुए बर्तन या कोई और अन्य टूटे हुए किचन के सामान से है. कोशिश करें कि जो सामान टूट गया है उसे बाहर कर दें.

बासी खाना जमा न होने दें

किचन में बासी खाना जमा करके न रखें. कई बार दो दो दिन का बासी खाना किचन में रखा रहता है. ऐसा करने से वास्तु दोष लगता है. कोशिश करें कि उतना ही खाना बनाएं जितना खाया जा सके. खाने की बर्बादी से मां अन्नपूर्णा तो नाराज होती ही हैं साथ ही मां लक्ष्मी भी रूठ जाती हैं.

किचन में दवा न रखें 

कुछ लोगों की आदत होती है सामानों को सही जगह रखने की बजाय इधर उधर फैला कर रखने की. कई बार यही आदत वास्तु दोष का कारण बनती है और इससे नेगेटिव वाइब बनने लगता है. मान्यता है कि किचन में दवा को रखना घर के सदस्यों को बीमार कर सकता है.