scorecardresearch

Vastu Tips For Mobile Wallpaper: इस तरह का मोबाइल वॉलपेपर लगाने से बदल जाएगी जिंदगी! सभी तरह की परेशानियों से मिलेगा छुटकारा

Vastu Tips For Mobile Wallpaper: कुछ लोग अपने मोबाइल का वॉलपेपर डेली चेंज करते हैं तो वहीं कुछ लोग महीनों में करते हैं. कुछ लोग अग्रेसिव दिखने वाली तस्वीर स्क्रीन पर लगाते हैं तो वहीं कुछ लोग सुंदर दिखने वाली. लेकिन वास्तु की माने तो इसका असर जिंदगी पर पड़ता है.

Vastu Tips For Mobile Wallpaper/सांकेतिक तस्वीर Vastu Tips For Mobile Wallpaper/सांकेतिक तस्वीर
हाइलाइट्स
  • वास्तु के अनुसार वॉलपेपर लगाने से खुलेंगे तरक्की के रास्ते

  • आर्थिक स्थिति में भी आएगा सुधार

हम सुबह उठते ही सबसे पहले अपना मोबाइल देखते हैं. मोबाइल ऑन करते ही हमें स्क्रीन पर वॉलपेपर दिखता है. कुछ लोग वॉलपेपर के रूप में अपनी फोटो लगाते हैं तो कुछ लोग सुंदर दिखने वाली तस्वीरें लगाते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि दिन भर में सैकड़ों बार जिस वॉलपेपर को देखते हैं उसका असर हमारी जिंदगी पर पड़ता है. जी हां वास्तु की माने तो हमारे आसपास की हर एक वस्तु का असर हमारी जिंदगी पर पड़ता है. अगर सामान सही ढंग से सही जगह रखा है तो उसका पॉजिटिव असर पड़ता है और गलत जगह रखा है तो नेगेटिव असर पड़ता है. ठीक ऐसे ही मोबाइल का वॉलपेपर भी अगर वास्तु के अनुसार लगा हुआ है तो इससे व्यक्ति के जिंदगी में पॉजिटिव बदलाव देखने को मिलते हैं और अगर सही नहीं लगा है तो फिर व्यक्ति कई तरह की परेशानियों से गुजरने लगता है. ऐसा माना गया है जो हम बार-बार देखते हैं और जो हम बार बार सोचते हैं उसको अपनी तरफ आकर्षित करते हैं. ऐसे में हम आपको वास्तु के अनुसार मोबाइल वॉलपेपर के बारे में बताने जा रहे कि कैसे आप इसका सही इस्तेमाल अपनी जिंदगी को बदलने में कर सकते हैं. 

आर्थिक तरक्की के लिए लगाएं ये वॉलपेपर

अगर आप आर्थिक परेशानियों से गुजर रहे हैं तो धन की देवी मां लक्ष्मी की तस्वीर वाली वॉलपेपर अपने मोबाइल स्क्रीन पर लगाएं। लेकिन यह ध्यान रखें कि उस तस्वीर में मां लक्ष्मी बैठी हुई नजर आए. इसके अलावा ब्लेसिंग बुद्धा की तस्वीर वाला वॉलपेपर भी लगा सकते हैं.ऐसा करने से धीरे-धीरे पॉजिटिव बदलाव देखने को मिलेगा और आर्थिक तंगी से छुटकारा मिलता जाएगा। न सिर्फ इससे धन की समस्या दूर होगी बल्कि करियर में भी ग्रोथ देखने को मिलेगा।

सफलता पाने के लिए 

अगर आप जिंदगी में सफलता पाना चाहते हैं तो वॉलपेपर पर एक ऐसी तस्वीर लगाएं जिसमें व्यक्ति सीढ़ियों के सहारे ऊपर जाता दिखे। या ऐसी तस्वीर जिसमें व्यक्ति का एक एक कदम ऊपर की तरफ बढ़ता दिखे। इसके आलावा सात भागते हुए घोड़ों की तस्वीर वाला वॉलपेपर भी लगा सकते हैं।  वास्तु में 7 भागते हुए घोड़े को शुभ माना गया है और इसे तरक्की का प्रतीक बताया गया है. इसलिए आपने देखा होगा कि लोग इसे घर में या दफ्तर में भी लगाते हैं.

Vastu Tips For Horse Painting: घर की इस दिशा में न लगाएं भागते हुए घोड़ों की तस्वीर, आर्थिक और मानसिक परेशानियों का बनेगा कारण

मन की शांति चाहते हैं तो लगाएं वॉलपेपर

अगर मन बेचैन रहता है, हमेशा किसी न किसी चीज की उलझन बनी रहती है तो वॉलपेपर में बरसता हुआ पानी की तस्वीर लगा सकते हैं. कई बार ऐसा होता है कि व्यक्ति का मन अशांत रहता है और वजह भी मालूम नहीं होता ऐसे में बहती हुई नदी की तस्वीर लगा सकते हैं. पानी को शीतलता का सूचक माना गया है. इसके अलावा योग की मुद्रा वाली तस्वीर भी मन को शांत रखने में कारगर साबित हो सकती है.