scorecardresearch

Vastu Tips: मोहिनी का पौधा धन की हर कमी को कर देगा दूर, जानिए घर में कहां और कैसे लगाने से मिलेगा लाभ

मोहिनी का पौधा देखने में खूबसूरत और वास्तु के लिहाज से धन की प्राप्ति कराने वाला होता है. इसलिए लोग इसे अपने घर में जरूर लगाते हैं. आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आखिर घर में कहां लगाया जाए ताकि ज्यादा से ज्यादा लाभ मिल सके.

Vastu Tips For Mohini Plant Vastu Tips For Mohini Plant
हाइलाइट्स
  • दक्षिण दिशा में न लगाएं मोहिनी का पौधा

  • धन को चुंबक की तरह खींचता है मोहिनी का पौधा

अगर आप वास्तु को फॉलो करते होंगे तो मनी प्लांट का नाम खूब सुना होगा. लोग घर में इसे अपनी आर्थिक स्थिति मजबूत करने के लिए लगाते हैं. लेकिन आज हम आपको मनी प्लांट नहीं एक ऐसे पौधे के बारे में बताने जा रहे हैं जिसको वास्तु शास्त्र में काफी अधिक महत्व दिया गया है. खासकर धन की कमी को दूर करने के मामले में इस पौधे की कोई सानी नहीं है. बात कर रहे हैं मोहिनी के पौधे की. वास्तु शास्त्र में कहा गया है कि अगर नियमों के अनुसार इस पौधे को घर में लगाया गया तो व्यक्ति के जीवन से धन संबंधित सारी परेशानियां छू मंतर हो जाती है. तो चलिए हम आपको बताते हैं इस पौधे के बारे.

धन की कमी का कारण हो सकता है वास्तु दोष

व्यक्ति अपने जीवन में मेहनत के रास्तों पर चलकर सफलता की सीढ़ियां चढ़ता है और बेशुमार धन दौलत कमाता है. लेकिन आपने ऐसे बहुत से लोगों को देखा होगा जो मेहनत तो करते हैं लेकिन सारी जिंदगी मुफलिसी में गुजर जाती है. इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं लेकिन एक बड़ा कारण वास्तु दोष भी हो सकता है. वास्तु दोष व्यक्ति को तब लगता है जब वह वास्तु के बताए नियमों का सही रूप से पालन नहीं करता. 

घर सजाने में भी आता है काम 

मोहिनी का पौधा देखने में सुंदर होता है. लोग इसे घर में सजावट के रूप में भी लगाते हैं. जैसे मनी प्लांट सजाने के साथ साथ धन की स्थिति मजबूत करने में काम आता है ठीक उसी तरह  मोहिनी का पौधा भी काम करता है. 

इस दिशा में लगाए मोहिनी का पौधा

बात करें कि घर में कहां और किस दिशा में यह पैदा लगाए तो वास्तु के नियम के अनुसार इसे घर के पूर्व या उत्तर दिशा में लगाएं. ध्यान रहे कि अगर बताए गए दिशा में जगह न हो तो मुख्य द्वार पर लगाएं लेकिन भूलकर भी दक्षिण या किसी अन्य दिशा में न लगाएं. इसका विपरीत असर घर के सदस्यों पर पड़ने लगता है.