वास्तु शास्त्र में दिशा और जगह पर विशेष जोर दिया गया है. इसलिए लोग नया निर्माण कराते समय इसका खास ख्याल रखते हैं कि वास्तु के नियमों का सही रूप से पालन हो. अगर नियमों का पालन नहीं किया गया है तो इससे वास्तु दोष बनता है. और इसका परिणाम ये होता है व्यक्ति जिंदगी में लाख मेहनत करने के बाद भी सफल नहीं हो पाता. मनचाही दौलत इकट्ठा नहीं कर पाता. लेकिन अच्छी बात ये है कि वास्तु शास्त्र का काम यहीं खत्म नहीं होता. वास्तु शास्त्र में उपाय भी बताए गए हैं ताकि व्यक्ति गलत निर्माण के कारण होने वाली समस्याओं से छुटकारा पा सके. आज हम वास्तु के उन उपायों की बात करेंगे जिसको अगर फॉलो किया जाए तो व्यक्ति आर्थिक रूप से मजबूत हो सकता है और धन की कमी को आसानी से दूर कर सकता है.
वास्तु का महत्व
कुछ लोग वास्तु के नियमों को मानते हैं कुछ लोग नहीं मानते. लेकिन वास्तु शास्त्र कहता है कि आप इसे मानें या न मानें व्यक्ति के जिंदगी पर इसका सकारात्मक या नकारात्मक असर जरूर होता है. जो लोग मानते हैं वे शुरू से ही उसका पालन करते हैं और अपनी जिंदगी में वो सब हासिल करते हैं जो वो पाने की इच्छा रखते हैं.
घर में भारी सामान रखने की जगह
भारी सामान जैसे अलमारी या कोई ऐसी वस्तु जिसमें सिर्फ सामान रखा गया हो उसको घर के दक्षिण पश्चिम दिशा कोण में रखें. इससे व्यक्ति का भाग्य मजबूत होता है और वह अपना दिमाग ऐसे कार्यों में लगाना शुरू कर देता है जहां से धन आए. ऐसे में व्यक्ति की आर्थिक स्थिति मजबूत होती जाती है.
यहां रखें तांबे का सिक्का
कहा जाता है कि जिस घर में खुशहाली होती है वहां मां लक्ष्मी का वास होता है. लेकिन कई बार परिवार के सदस्य चाह कर भी खुश नहीं रह पाते. ऐसा वास्तु दोष के कारण होता है. ऐसे में घर के तिजोरी में तांबे के तीन सिक्कों को रखने से सुख शांति लौट आती है और घर के सदस्यों द्वारा किए गए कार्यों में बरकत दिखने लगती है.
इस दिशा में लगाएं मनी प्लांट
मनी प्लांट धन को आकर्षित करने के लिए शुभ माना गया है. लेकिन इसका लाभ तब मिलता है जब इसे सही दिशा में और सही तरीके से लगाया जाए. वास्तु शास्त्र के अनुसार घर की उत्तर दिशा में मनी प्लांट को लगाना चाहिए. अगर इसे हरे रंग के फूलदान में लगाया जाए तो और भी उत्तम फल देगा.
किचन के लिए अपनाएं ये टिप्स
किचन को मां अन्नपूर्णा का स्थान माना गया है. किचन अगर सही दिशा में है तो इससे मां लक्ष्मी प्रसन्न होती है. वास्तु में रसोई घर को हमेशा दक्षिण-पूर्व दिशा में बनाने को कहा गया है. अगर आप नए किचन का निर्माण करा रहे हैं तो इसका ध्यान रखें और अगर पहले से बना हुआ है तो किचन को लाल, नारंगी और गुलाबी रंग से पेंट कर दें. इससे वास्तु दोष खत्म होगा.
पूजा घर के लिए टिप्स
पूजा घर में एक ही भगवान की दो तस्वीर या दो मूर्ति न रखें. अगर संभव है तो स्फटिक के शिवलिंग की स्थापना करें और रोज विधिपूर्वक उनकी पूजा करें. ऐसा करने से घर की नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और सकारात्मक ऊर्जा का आगमन होता है. जिससे परिवार के सदस्यों में आगे बढ़ने की इच्छा जागृत होती है.