
वास्तु शास्त्र में वैसे तो घर और दिशाओं के बारे में विस्तार से बताया गया है लेकिन इसके साथ-साथ रोज की दिनचर्या के बारे में भी बताया गया है. आज हम आपको सोने से पहले किन बातों का विशेष ख्याल रखना चाहिए उसके बारे में बताएंगे. लोग अक्सर छोटी छोटी गलती करते हैं जिसकी वजह से वास्तु दोष बनता है. लोग इन बातों को इग्नोर करके चलते हैं और बेपरवाह रहते हैं, लेकिन वास्तु शास्त्र कहता है कि आप वास्तु को माने या न माने इसका असर जरूर पड़ता है.
बेड की दिशा का रखें ध्यान
बेड अगर सही दिशा में होगा तो व्यक्ति का सिर भी सही दिशा में होगा. इसलिए बेड की दिशा का ध्यान जरूर रखें. कुछ लोग किसी भी दिशा में सिर रखकर सो जाते हैं. ऐसा अगर आप भी करते हैं तो बिल्कुल न करें. वास्तु शास्त्र में कहा गया है कि बेड उत्तर या उत्तर पूर्व की दिशा में नहीं होना चाहिए. यह नेगेटिव एनर्जी को आकर्षित करता है. इसके साथ ही बेडरूम में सोने के लिए आते समय अपने जूते चप्पल बाहर ही निकालें. भूलकर भी बेडरूम में न लेकर आएं. इससे बाहर की नेगेटिव एनर्जी बेडरूम तक चली आती है.
सोते वक्त इन चीजों का रखें ध्यान
पानी- कुछ लोगों की सोने से पहले सिराहने में पानी रखने की आदत होती है ताकि रात में अगर प्यास लगे तो पानी पिया जा सके. लेकिन ऐसा नहीं करना चाहिए. सिराहने में पानी भूलकर भी न रखें. ऐसा माना गया है कि इससे चंद्रमा प्रभावित होता है जिससे व्यक्ति मानसिक परेशानियों से घिरता चला जाता है.
तेल- सोने से पहले बिस्तर को अच्छे से साफ करें. देखें कि बिस्तर पर तेल वगैरह की बोतल न हो. वास्तु के अनुसार इससे नेगेटिव एनर्जी आकर्षित होता है. और व्यक्ति को डरावने सपने आ सकते हैं.
आईना- कई लोगों की आदत होती है बिस्तर के बगल में आईना रखने की. ऐसा नहीं करना चाहिए. कोशिश करें कि बेड के आसपास या सामने आईना न रखें और न लगाएं. इससे आपसी संबंध पर असर पड़ता है.
पर्स- कुछ लोग सोने से पहले अपना पर्स अपने तकिया के नीचे रख देते हैं. अगर आप भी ऐसा करते हैं तो इस आदत को तुरंत रोकने की जरूरत है. ऐसा करना मां लक्ष्मी का अपमान करना माना जाता है. इससे व्यक्ति आर्थिक तंगी से घिरता चला जाता है. इसके अलावा किताब कॉपी या पढ़ने वाली किसी भी चीज को बिस्तर पर न रखें.