scorecardresearch

Vastu Tips: मिट्टी से बनी ये 5 चीजें बदले देगी आपकी किस्मत और नहीं रहेगी धन की कमी, आज ही लाएं घर

वास्तु शास्त्र में मिट्टी से बनी चीजों को काफी शुभ माना गया है. और बताया गया है कि वास्तु के नियमों को फॉलो करके अगर व्यक्ति मिट्टी से बनाई कुछ चीजों को घर में रखे तो घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश होगा और सारी परेशानियां दूर हो जाएंगी.

Picture courtesy: Instagram/nigellalawson Picture courtesy: Instagram/nigellalawson
हाइलाइट्स
  • मिट्टी के दीपक को माना गया शुभ

हमारी जिंदगी में मिट्टी कितना महत्व रखता है यह हम सभी जानते हैं. मिट्टी पर ही खेती होती है और खेतों में उगने वाले अनाज खाकर हम जीवित रहते हैं. पहले तो घर से लेकर घर में इस्तेमाल होने वाली चीजें भी मिट्टी की ही हुआ करती थी. धीरे धीरे समय बदला और समय के साथ मिट्टी की जगह ​दूसरी चीजों ने ले ली. समय भले बदला लेकिन मिट्टी की महत्ता बनी रही. वास्तु शास्त्र में भी मिट्टी और मिट्टी से बनी चीजों की महत्ता के बारे में विस्तार से बताया गया है. अगर उन चीजों का घर में रखा जाए तो व्यक्ति की किस्मत चमक सकती है. आर्थिक परेशानियां दूर होकर धन का आगमन बढ़ सकता है. चलिए जानते हैं मिट्टी के उन 5 चीजों के बारे में.

मूर्ति- वैसे तो बाजार में अलग अलग चीजों की बनी मूर्तियां मिल जाएगी लेकिन मिट्टी की मूर्तियां वास्तु के अनुसार शुभ माना गया है. इसलिए कोशिश करें कि घर के मंदिर में हमेशा मिट्टी की प्रतिमाएं ही रखें. अगर बात दिशा की करें तो घर की उत्तर पूर्व और दक्षिण पश्चिम दिशा में प्रतिमाएं रखने से घर की आर्थिक स्थिति मजबूत होती है.

दीपक- दीपक हर घर में इस्तेमाल होता है. हिंदू धर्म में बिना दीपक के पूजा पाठ संपन्न ही नहीं हो सकता. अब अधिकांश लोग स्टील से बने दीपक इस्तेमाल करते हैं. दिखने में भले यह फैंसी दिखता हो लेकिन वास्तु शास्त्र में मिट्टी के दीपक को ही शुभ कहा गया है. घर में सकारात्मक ऊर्जा बनाए रखने के लिए मिट्टी से बने दीपक का जरूर इस्तेमाल करें.

घड़ा- मिट्टी का घड़ा लोग शौक से इस्तेमाल करते हैं. पानी को ठंडा करने के लिए भले आज फ्रिज का चलन बढ़ गया हो लेकिन घड़े की अपनी खासियत है. न सिर्फ सेहत के लिहाज से बल्कि वास्तु शास्त्र के लिहाज से भी. वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में पानी से भरे घड़े को उत्तर दिशा में रखने से सुख समृद्धि लौट आती है. हालांकि यह ध्यान रखना है कि घड़ा हमेशा पानी से भरा रहना चाहिए.

सुराही- वास्तु शास्त्र में जैसे मिट्टी के घड़े को शुभ बताया गया है ठीक वैसे ही मिट्टी की सुराही को भी शुभता का प्रतीक कहा गया है. मान्यता है कि मिट्टी की सुराही के इस्तेमाल से भगवान की कृपा प्राप्त होती है.

गमला- वैसे तो सीमेंट और प्लास्टिक का गमला आजकल प्रचलन में है लेकिन मिट्टी का गमला वास्तु के अनुसार शुभ होता है. इसलिए कोशिश करें कि मिट्टी के गमले को प्राथमिकता दें. मान्यता है कि इससे निगेटिव एनर्जी दूर होकर घर में सुख-शांति का वास होता है.