scorecardresearch

Vastu Tips: पर्स में रखी ये चीजें आपको धनवान और कंगाल दोनों बना सकती हैं, जानिए क्या कहता है इसका वास्तु नियम

अगर आपकी भी आदत पर्स में पैसे के अलावा कुछ और रखने की है तो ये खबर आपके लिए है. दरअसल में पर्स में क्या रखना चाहिए और क्या नहीं यह वास्तु शाश्त्र में बताया गया है. जिसको फॉलो किया जाए तो व्यक्ति धनवान बन सकता है.

Vastu Tips For Money Vastu Tips For Money
हाइलाइट्स
  • पर्स में किसी की भी तस्वीर न रखें

  • पर्स में चावल के दाने रखना माना गया है शुभ

आपने अपने आसपास ऐसे बहुत लोगों को देखा होगा जो दिन रात कड़ी मेहनत करते हैं और खूब पैसा भी कमाते हैं बावजूद इसके बरकत नहीं होती. उनको आपने कहते सूना होगा कि पैसा टिकता ही नहीं है. वहीं कुछ ऐसे लोगों को भी देखा होगा जो कम मेहनत में ही अधिक धन इकट्ठा कर लेते हैं. आखिर ये कैसे होता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार यह वास्तु के नियमों का कमाल है. ऐसे में आज हम आपको पर्स से जुड़े वास्तु टिप्स के बारे में बताएंगे. क्योंकि पर्स एक ऐसी जगह है जहां हम अपना कैश रखते हैं और इसका वास्तु टिप्स हमारे आर्थिक जीवन पर गहरा असर डालता है.

भूलकर भी इन चीजों को न रखें

हम आपको बारी बारी से उन चीजों के बारे में बताते हैं जिसको पर्स में रखना चाहिए और जिसको भूलकर भी नहीं रखना चाहिए। सबसे पहले बात उन चीजों की जिसको नहीं रखना चाहिए.

पर्स में किसी चीज का बिल नहीं रखना चाहिए. कुछ लोगों की आदत होती है कि किसी सामान का बिल हो या बिजली बिल ही क्यों न हो उसे मोड़कर पर्स में रख लियाा. ऐसा अगर आप भी करते हैं तो इस आदत पर रोक लगाएं. इससे मां लक्ष्मी नाराज होती हैं. इसके अलावा पर्स में किसी की भी तस्वीर चाहे वह भगवान की ही क्यों न हो, नहीं रखनी चाहिए. इससे वास्तु दोष लगता है और मां लक्ष्मी नाराज होती है. पर्स में पैसा रखते समय ध्यान रखें की उसे मोड़ कर रखने के बजाय खुले रखें और फटे नोट तो भूलकर भी न रखें. यह व्यक्ति के कंगाली का कारण बनता है.

इन चीजों को रखने से धन की कमी होगी दूर

अगर व्यक्ति के जीवन में मां लक्ष्मी की कृपा है तो तमाम उम्र धन की कमी नहीं होती. इसलिए लोग उनकी पूजा विधि विधान से करते हैं. और एक भी ऐसा काम नहीं करने चाहते जिससे उनकी नाराजगी झेलनी पड़े. वास्तु में भी मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के तरीकों के बारे में बताया गया है. ऐसे में पर्स भी एख ऐसी जगह है जहां मां लक्ष्मी का वास रहता है. ऐसे में अगर पर्स में सोने या चांदी का सिक्का रखा जाए तो धन की देवी न सिर्फ प्रसन्न होती हैं बल्कि व्यक्ति तरक्की की सीढियाँ चढ़ता जाता है. इसके अलावा पर्स में चावल के दाने रखना भी शुभ माना गया है.