
लोग अपने घर को सजाने के लिए तमाम तरह के उपाय करते हैं. तरह-तरह के पेड़ पौधे लगाते हैं. घर को डेकोरेट करने के लिए कई चीजें खरीदते हैं. कई बार जाने अनजाने में खरीदी गई ये चीजें दिखने में तो सुंदर होती है लेकिन इससे वास्तु दोष बन जाता है. और इसके बाद व्यक्ति के जिंदगी में कई तरह की परेशानियां शुरू हो जाती है. वास्तु शास्त्र में इन्हीं सब चीजों के बारे में विस्तार से बताया गया है. आज हम वास्तु के अनुसार आपको बताएंगे कि घर में किन चीजों को रखना अशुभ माना गया है. और इन सामानों को घर में रखने से नेगेटिव एनर्जी आकर्षित होती है और व्यक्ति को मानसिक, आर्थिक समेत कई तरह की परेशानियों से गुजरना पड़ता है.
बंद घड़ी
घड़ी वैसे तो बड़े काम की चीज है. किसी जगह पर कितने बजे पहुंचना है यह घड़ी के वजह से ही संभव हो पाया है. लेकिन यही घड़ी अगर टूटी फूटी हो या बंद पड़ी हो और घर में रखी हो तो व्यक्ति के जीवन में परेशानियां का दौर शुरू हो जाता है. ऐसा माना गया है कि अगर बंद पड़ी घड़ी को लंबे समय तक घर में रखा जाए तो व्यक्ति का बुरा समय शुरू हो जाता है. इसलिए बंद पड़ी घड़ियों को या तो सही करवा लें या फेंक दें.
इस तरह की तस्वीरें या पेंटिग्स
घर में अगर कहीं भी युद्ध से सम्बंधित तस्वीरें हैं तो उसे तुरंत हटा दें. ऐसा माना गया है कि युद्ध की तस्वीरें घर में शांति व्यवस्था को भंग करने का कारण बनती है. घर के सदस्यों में मनमुटाव बना रहता है. इसलिए घर में उन 7 घोड़ों वाली तस्वीरों या पेंटिग्स को भी लगाने से मना किया गया है जिसमें घोड़े युद्धस्थल पर रथ खींचते दिखाई दे रहे हों. इसके साथ महाभारत की तस्वीरें, डूबते नाव की तस्वीरें, ताजमहल की तस्वीरें भी नहीं लगानी चाहिए.
टूटा हुआ आईना या शीशा
वैसे तो लोग शीशा या आईना टूटने पर फेंक ही देते हैं लेकिन कई बार घर में ही कहीं रख देते हैं यह सोचकर की बाद में किसी दिन फेंक देंगे. अगर आप भी ऐसा करते हैं तो न करें. इससे नेगेटिव एनर्जी तो घर में आएगी ही इसके साथ ही आर्थिक परेशानियों से भी गुजरना पड़ सकता है.
Vastu Tips For Mirror: घर की इस दिशा में भूलकर भी न लगाएं आईना, वरना हो सकता है भारी नुकसान
खराब हुआ सामान/कबाड़
आमतौर पर लोग खराब हुए सामान को कबाड़ के रूप में घर के किसी हिस्से में स्टोर कर देते हैं. कुछ लोग अपने छत पर इसे रख देते हैं. वास्तु शास्त्र के अनुसार ऐसा भूलकर भी नहीं करना चाहिए. जो सामान खराब हो गया है या तो उसे ठीक करवा लें या उसे बेच दें. इसे घर में रखने से व्यक्ति के जीवन में होती हुई तरक्की रुक जाती है. इसके अलावा कबाड़ को घर में रखना घर की खूबसूरती को भी खराब करने जैसा है.
टूटी अलमारी
कुछ लोग अलमारी में ही पैसे, जरूरी कागजात और गहने आदि रखते हैं. ऐसे में धन की देवी मां लक्ष्मी का इसे निवास स्थल भी माना जाता है. ऐसे में टूटी अलमारी को घर में रखना वास्तु के अनुसार मां लक्ष्मी को नाराज करना है. अगर अलमारी कहीं से भी टूट फूट गई है तो उसकी मरम्मत करवा लें. नहीं तो व्यक्ति को हमेशा धन की तंगी से गुजरना पड़ता है.