scorecardresearch

Vastu Tips: घर के आसपास इन पेड़ों को लगाने से नहीं होती है धन की कमी...व्यापार में होती है तरक्की

घर के आसपास कुछ खास तरह के पेड़ लगाने से घर की सुख समृद्धि बनी रहती है और धन की कमी नहीं होती है. यह पेड़ आपके आसपास नकारात्मक उर्जा को नहीं आने देते और व्यक्ति को नौकरी में तरक्की मिलती है.

Trees to plant outside home Trees to plant outside home
हाइलाइट्स
  • परिवार के लोगों के बीच प्यार बना रहता है

  • नकारात्मक विचार नहीं आते

हम घर खरीदते समय या नया घर बनाते समय कई चीजों का ध्यान देते हैं. रंग, डिजाइन से लेकर बाहर का एरिया, पार्किंग आदि चीजें हम चाहते हैं कि हमारी पसंद की हो. आजकल वास्तुदोष ऐसी चीज हो गई है कि अब इसका हर कोई ध्यान देना लगा है. पहले घर बनवाते समय इन चीजों पर इतना ध्यान नहीं दिया जाता था, लेकिन अब स्टडी रूम से लेकर भगवान घर तक हर चीज वास्तु के हिसाब से रखी जाती है. इस तरह घर के भीतर के अलावा बाहर भी कई ऐसी चीजें होती हैं जो वास्तु की वजह से घर की सुख-शांति को प्रभावित करती हैं. वास्तु में तरह-तरह के उपाय बताए गए हैं उन्हीं में से एक है घर के आंगन या आस पास पेड़-पौधे लगाना. घर के आसपास लगे पेड़ आपकी किस्मत बदल सकते हैं और आपको मालामाल बना सकते हैं. आइए जानते हैं कौन से वो पेड़ हैं जिन्हें लगाकर आप धन-धान्य हो सकते हैं.

मनी प्लांट
वास्तु शास्त्र के अनुसार ऐसी मान्यता है कि मनी प्लांट का पौधा घर में लगाने से घर में पैसों की कमी नहीं होती है. लोगों का व्यापार अच्छा चलता है और नौकरी में भी तरक्की मिलती है. वहीं अगर मनी प्लांट चोरी करके लगाया जाए तो ये और भी शुभ होता है. 

नारियल 
अगर आपने ध्यान दिया हो तो देखा होगा कि नारियल हर पूजा पाठ में चढ़ाया जाता है. नारियल का हिंदू धर्म में वैसे विशेष महत्व है. अगर यह पौधा आप अपने आंगन में लगाते हैं तो आपको धन की कभी कमी नहीं होगी.

तुलसी 
घर के आंगन में तुलसी का पौधा लगाने से मां लक्ष्मी प्रसन्न रहती हैं. तुलसी के पौधे में औषधीय गुण होते हैं. तुलसी का पत्ता तिजोरी में रखने से धन की कमी नहीं होती है.

केले का पेड़
घर के आसपास केले का पेड़ लगाने से व्यक्ति पर भगवान विष्णु की कृपा बनी रहती है. इससे माता लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और घर धन-धान्य से भरा रहता है.

हरसिंगार 
हरसिंगार का पौधा घर में लगाने से परिवार के लोगों के बीच प्यार बना रहता है. लोगों के नकारात्मक विचार धीरे धीरे खत्म हो जाते हैं और उनका आत्मविश्वास बढ़ता है. उनके कारोबार में वृद्धि होती है जिससे उनके घर में धन वर्षा होती है.