scorecardresearch

कैसे करें पापों और गलतियों का प्रायश्चित, देखें महाउपाय

दुनिया में कोई भी ऐसा आदमी नहीं है, जिससे पाप ना हो या गलतियां ना हो. लेकिन हम अपने पापों का प्रायश्चित करके अपने मन को कर्म को शुद्ध कर सकते है, और उसके लिए एकादशी का अवसर बड़ा अच्छा होता है, और उसके अलावा भी कर सकते हैं. भगवान् कृष्ण को सफ़ेद फूल अर्पित करें. उनके सामने गीता के ११वे अध्याय का पाठ करें. उनसे पाप नाश की प्रार्थना करें. आंतरिक रूप से शान्ति और शक्ति मिलेगी.

There is no such person in the world who does not commit sins or mistakes. But we can atone for our sins and purify our mind of karma, and the occasion of Ekadashi is very good for that, and can do other than that. Offer white flowers to Lord Krishna. Read the 11th chapter of the Gita in front of him. Pray for them to destroy their sins. You will find inner peace and strength.