scorecardresearch

क्या सामान का खोना कोई संकेत है? ज्योतिष से जानें

चीजों का खोना या मिलना ग्रहों की स्थिति के बारे में बताता है. सोने का खोना शुभ नहीं होता परंतु मिलना शुभ होता है. शीशा या रुमाल का खोना शुभ नहीं होता है परंतु इनका मिलना शुभ होता है. कपड़ों का खोना बिलकुल शुभ नहीं होता, यह किसी बीमारी का संकेत देता है. रत्नों का खोना शुभ होता है , इससे कोई बड़ी बाधा टल जाती है. किसी मांगलिक कार्य के समय सौंदर्य प्रसाधन का खोना आपके स्वस्थ होने का सूचक है.

In this video of Kismat Connection, astrologer Shailendra Pandey explains astrological indications of losing things.