खाने की थाली में खाना छोड़ने से या खाना बर्बाद करने से बीमारी का आगमन होता है. अगर खाना खाने के बाद उसी थाली में हाथ धोते हैं तो इससे धन का नुकसान होता है. नियम कहता है कि खाना उतना ही लें जितना खा सकें.थाली में रखा पूरा खाना समाप्त करें. खाने के बाद थाली को धोने के स्थान पर रखें. नियमित रूप से ऐसा करने से जीवन में अन्न का अभाव नहीं होगा और आप स्वस्थ भी बने रहेंगे.
Leaving food in the plate or wasting food causes disease. If you wash your hands in the same plate after eating, it leads to loss of money. The rule says that take only as much food as you can eat. Finish the entire food kept in the plate.