घर में बिना कारण के मीठी चीजें आने लगे. चेहरे पर एक आभा या तेज आने लगे. हाथों का रंग गुलाबी हो जाए और हाथों में रेखाओं का जाल आता जाय ,संतान होने की संभावना बढती जायेगी. अगर नींद ज्यादा आने लगे और शरीर पर जगह जगह तिल आने लगे तो समझिये कि संतान का योग बन गया है. अगर सपने में हाथी , कमल या पानी दिखे तो संतान योग की सम्भावना बढ़ जाती है.
Things start coming into the house without any reason. An aura or brightness started appearing on the face. The color of the hands becomes pink and there is a web of faces in the hands, increasing thoughts of having children.