scorecardresearch

Ekadashi Vrat: क्या एकादशी का व्रत हर पुरुष और स्त्री नहीं कर सकता ? पंडित शैलेंद्र पांडेय से जानिए

क्या एकादशी का व्रत हर पुरुष और स्त्री नहीं कर सकता है. मान्यता है कि एकादशी का व्रत कुंवारी कन्या और सुहागिन स्त्रियों को नहीं रखना चाहिए. परन्तु ऐसा कहना उचित नहीं है. एकादशी का व्रत कोई भी रख सकता है. इससे मानसिक, शारीरिक और आत्मिक स्थिति अच्छी बनी रहती है.

Can't every man and woman fast on Ekadashi? It is believed that unmarried girls and married women should not observe Ekadashi fast. But it is not right to say this.