Emerald: ज्योतिष शास्त्र के जानकार बताते हैं कि पन्ना पहनने से चिंता से मुक्ति तो मिलती ही है. साथ ही मन शांत और एकाग्र रहता है. ज्योतिष विज्ञान कहता है कि रत्नों को धारण करने से लोगों की समस्याओं का अंत होता है. रत्न हमेशा ज्योतिष की ही सलाह पर पहनना चाहिए वो भी पूरा शुद्ध. अब आपको बताते है कि असली और नकली पन्ना में क्या फर्क है .
In this video of Prarthna Ho Swikaar, we explain how to identify between real and fake Emerald Panna stone.