scorecardresearch

Meen Sankranti 2022: सूर्य के मीन राशि में प्रवेश का किस राशि पर कैसा प्रभाव पड़ेगा, देखें

सूर्य का किसी राशी में प्रवेश संक्रांति कहलाता है. जब सूर्य मीन राशी में प्रवेश करते हैं तो इसे मीन संक्रांति कहा जाता है. मीन राशी बृहस्पति की जलीय राशी है और इसमें सूर्य का प्रवेश विशेष परिणाम पैदा करता है. इस समय ज्योतिषीय कारणों से शुभ कार्य वर्जित हो जाते हैं अतः इसे मीन मलमास (खरमास) भी कहते हैं. सूर्य 15 मार्च को मीन राशि में प्रवेश कर रहे हैं. अतः इस बार मीन मलमास 15 मार्च से 14 अप्रैल तक रहेगा. इस Video में ज्योतिष शैलेंद्र पांडेय बता रहे हैं कि सूर्य के मीन राशि में प्रवेश का किस राशि पर कैसा प्रभाव पड़ेगा. देखें.

Meen Sankranti marks the transition of Sun into Pisces. The time is considered inauspicious for all good works. In this video, Astrologer Shailendra Pandey explains the impact of Meen Sankranti on various zoadiac signs.