शुक्र के कमजोर होने पर व्यक्ति बिलकुल आकर्षक नहीं होता, न तो रूप रंग से और न ही परिधान से. व्यक्ति बहुत साफ़ सुथरा और अच्छे तरीके से नहीं रहता. सुविधा कितनी भी जुटा ले पर सुख नहीं पा सकता. अगर पुरुष का शुक्र कमजोर है तो उसे स्त्री सुख कभी नहीं मिल सकता. साथ ही दाम्पत्य जीवन में सुख आ ही नहीं सकता. देखें किस्मत कनेक्शन.
When Venus is weak, the person is not attractive at all, neither in looks nor in clothes. The person does not live very cleanly and in a good manner. Watch Kismat Connection.