scorecardresearch

Kismat Connection: कुंडली में सूर्य का पहला राजयोग वाशी कैसे बनता है, जानिए

कुंडली में सूर्य के अगले घर में किसी ग्रह के स्थित होने से वेशि योग बनता है. परन्तु ये ग्रह चन्द्रमा, राहु या केतु नहीं होने चाहिए. तभी जाकर वेशि योग का लाभ मिलता है. इस योग के होने पर व्यक्ति अच्छा वक्ता और धनवान होता है. ऐसे लोगों का शुरूआती समय काफी कठिनाई में बीतता है परन्तु आगे चलकर ये लोग खूब धन संपत्ति और यश अर्जित करते हैं.