scorecardresearch

Vastu tips for Home: पूर्व और उत्तर दिशा के मकान सबसे ज्यादा शुभ, जानें बनवाते समय क्या रखें सावधानियां

आम तौर पर पूर्व और उत्तर दिशा के मकान सबसे ज्यादा शुभ माने जाते हैं. पश्चिम और दक्षिण दिशा के मकान शुभ नहीं माने जाते, परन्तु हर दिशा के मकान अपनी अपनी जगह पर शुभ हो जाते हैं. बस यह समझना होता है कि किस दिशा के मकान में क्या सावधानियां रखें. अगर पूर्व दिशा का मकान है तो पूर्ण रूप से सात्विक रहें. अगर पश्चिम दिशा का है तो घर में लकड़ी का प्रयोग कम करें. अगर उत्तर दिशा का मकान है तो आग और बिजली के उपकरणों पर विशेष ध्यान दें. दक्षिण दिशा के मकान में सीलन का और गंदगी का विशेष ध्यान दें.

In this video, Pandit Shailendra Pandey is telling in which direction the house should be built and what precautions should be taken.