सामान्य रूप से हर पूजा पाठ और मंत्र जाप के पूर्व दीपक जलाया जाता है. सामान्यतः यह एक मुखी दीपक होता है. इस तरह के दीपक को जलाकर कोई भी पूजा उपासना की जा सकती है. इस तरह के दीपक को जलाने से ईश्वर की कृपा सरलता से मिल सकती है. कार्तिक महीने में रोज शाम को पूजा स्थान पर और तुलसी के नीचे एक मुखी दीपक जलाना उत्तम होगा.
In this video, Pandit Shailendra Pandey is explaining the relation of Kartik month with Deepak. Along with this, we are telling what is the importance of donating lamps in this month.