यह संघर्ष, मेहनत और धीमी गति का अंक है. यह शनि का अंक है. इनको जीवन में कोई भी चीज़ आसानी से नहीं मिलती. अक्सर चाहते कुछ हैं, हो कुछ और जाता है. कानून, पत्रकारिता, राजनीति, और फैक्ट्री इंडस्ट्री में सफल होते हैं. चमकदार नीला और गुलाबी रंग शुभ होता है. इनके लिए 2, 6, और 7 के अंक शुभ होते हैं. इन्हे 8 और 4 के अंक से बचना चाहिए. सफलता के लिए नीले कागज़ पर 62 लिखकर अपने पास रखें.
In this video, Pandit Shailendra Pandey is telling the fortunes of people whose date of birth is 08, 17, or 26.