scorecardresearch

Kartik Maas 2023: जानिए क्या ह कार्तिक मास का धन से संबंध, कर्ज और घाटे मिल सकती है मुक्ति

कार्तिक मास श्री हरि का अत्यंत प्रिय है , अतः माँ लक्ष्मी को भी अत्यंत प्रिय है. इसी महीने भगवान् विष्णु योग निद्रा से जागते हैं और सृष्टि में आनंद और कृपा की वर्षा होती है. इस महीने में माँ लक्ष्मी धरती पर भ्रमण करती हैं , और भक्तों को अपार धन देती हैं. माँ लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए ही इस महीने धन त्रयोदशी,दीपावली और गोपाष्टमी मनाई जाती है.

In this video, Pandit Shailendra Pandey is talking about the relation of Kartik month with money. According to astrology, by doing special worship and experiments this month, you can get immense wealth in the future.