scorecardresearch

चंद्र ग्रहण के बुरे प्रभाव को कम करने के लिए करें ये उपाय, देखें

कल कार्तिक पूर्णिमा है और कल ही इस साल का आखिरी चंद्र ग्रहण भी लगने वाला है. ज्योतिष में चंद्रमा को मन का कारक माना गया है. लिहाजा पूर्णिमा की रात चंद्र ग्रहण से इंसान के मन मस्तिष्क पर भी असर पड़ता है. मान्यता है कि ग्रहण काल में नेगेटिव एनर्जी का संचार होता है. इसी लिहाज से ज्योतिष में चंद्र ग्रहण में कई सावधानियां बरतने की बात कही गई है. ग्रहण के प्रभाव को कम करने के लिए ज्योतिष में कुछ उपाय सुझाए गए हैं. जैसे ग्रहण के दौरान स्नान करके साफ वस्त्र धारण करें और भगवान शिव के समक्ष बैठें. जानें और उपाय.

This years' last lunar eclipse will take place on November 19. This will be the longest partial lunar eclipse in 580 years. In Vedic Astrology, the lunar eclipse is considered inauspicious. Watch this video to know measures to reduce the bad effects of lunar eclipse.