scorecardresearch

Shani Dev Upay: नीलम है शनि देव का प्रधान रत्न, जानें इसे धारन करने का सही तरीका

नीलम शनि का प्रधान रत्न है , और तत्काल प्रभाव देता है , इसलिए लोग इसको धारण करने से डरते हैं. अगर शनि अनुकूल हों और जीवन में आप तेजी से उन्नति करना चाहते हों तो नीलम धारण करना उत्तम होगा. नीलम शनिवार को रात्रि में लोहे या चांदी की अंगूठी में मध्यमा अंगुली में धारण करना चाहिए. नीलम जितना नीला हो उतना ही उत्तम होगा , साथ ही जिस नीलम में लाल बिंदु हो ऐसे नीलम को कदापि धारण न करें. नीलम विशेष सलाह से और खूब सोच समझकर ही धारण करें.

In this video, Pandit Shailendra Pandey is telling the correct way to wear Blue Sapphire. According to astrology, sapphire is the main gem of Saturn. Wearing it gives immediate effect.