scorecardresearch

कुंडली में शनि की ढैय्या या साढ़ेसाती चल रही है तो जरूर करें ये काम, देखें

हर ग्रह के पास एक ही दृष्टि होती है, जो केवल सातवीं दृष्टि है. परन्तु बृहस्पति, मंगल और शनि के पास अन्य दृष्टियां भी होती हैं. समस्त ग्रहों में सबसे ज्यादा ताकतवर दृष्टि शनि की होती है. इसके पास सातवीं के अलावा तीसरी और दसवीं दृष्टि भी होती है. ये दृष्टि जिस ग्रह, भाव या व्यक्ति पर पड़ती है, उसका नाश हो जाता है. शनि की दृष्टि का अलग-अलग ग्रहों पर अलग-अलग असर पड़ता है. अगर आपकी कुंडली में शनि की ढैय्या या साढ़ेसाती चल रही तो इस वीडियो में ज्योतिष शैलेंद्र पांडेय द्वारा बताया गया काम जरूर करें. देखें.

In Vedic Astrology, Shani(Saturn) is also known as the Lord of Karma and Justice. Shani is a planet that is capable of bringing adversaries in a human’s life.