scorecardresearch

Blue Moon: क्या है ब्लू मून, जानिए इसके फायदे और नुकसान

आज रात यानी 19 अगस्त को आसमान में सुपर मून (Super Moon) दिखाई देगा. इसे ब्लू मून (Blue Moon) भी कहा जाता है. आज चन्द्रमा धरती के बेहद पास आ जाता है. इस वजह से चन्द्रमा रोज की तुलना में 14 फीसदी बड़ा दिखाई देगा. यह सुपर मून रात करीब 11.55 बजे सबसे बड़ा और अधिक चमकीला नजर आएगा. 21 जून से 22 सितंबर के खगोलीय सीजन में पड़ने वाले 4 पूर्णिमा में से ये तीसरी पूर्णिमा का चांद है. इस खगोलीय सीजन में 21 जून, 21 जुलाई, 19 अगस्त और 18 सितंबर को चार पूर्णिमा हैं.