भारत समेत दुनिया भर में आज यानी सोमवार को आसमान में सुपर मून (Super Moon in India) दिखेगा. ज्योतिष की दुनिया में अगर चंद्रमा मन का कारक है. असल में ब्लू सुपरमून (Blue Super Moon) दो तरह के होते हैं. पहला मासिक ब्लू मून (Blue Moon) होता है यानी हर दूसरे हफ्ते दिखने वाला चंद्रमा. दूसरा सीजनल ब्लू मून (Blue Moon 2024) यानी एक सीजन में दिखने वाले चार पूर्ण चंद्र में से तीसरा वाला. ब्लू मून का लोगों पर भी असर पड़ेगा.