इस खास शो में ज्योतिष शैलेंद्र पांडे बता रहे हैं कि कैसे जानें जमीन शुभ है या अशुभ. ज्योतिष के अनुसार समतल भूमि, जो हर तरफ से बराबर हो, यह सर्वोत्तम भूमि है. कूर्मपृष्ठ भूमि, जो बीच में ऊंची और चारों तरफ से नीची हो, यह उत्तम भूमि है. गजपृष्ठ भूमि, जो नैऋत्य या वायव्य कोण में ऊंची हो, यह भी उत्तम भूमि है. दैत्य भूमि, जो आग्नेय कोण या उत्तर दिशा में ऊँची हो, यह अधम भूमि है. नाग भूमि, कहीं लम्बी, कहीं समतल, कहीं ऊँची नीची भूमि हो तो यह नाग भूमि है, यह भी अधम भूमि है.
In this video, astrologer Shailendra Pandey suggests tips to know if land if fit for making a house or not.