scorecardresearch

Daan Ka Mahatva: अलग-अलग तरह के दान का क्या है महत्व, जानिए अन्न का दान कैसे करें

अन्न का दान करने से जीवन में अन्न का अभाव नहीं होता. अनाज का दान बिना पकाये हुए करें तो ज्यादा बेहतर होगा. धातुओं का दान विशेष दशाओं में ही करें. यह दान उसी व्यक्ति को करें जो दान की गई चीज़ का प्रयोग करे. वस्त्रों का दान करने से आर्थिक स्थिति हमेशा उत्तम रहती है. वस्त्रों का दान ऋतुओं के अनुसार करना उत्तम होता है. अन्न वस्त्र और धातुओं के अलावा बहुत सारी चीज़ों का दान भी होता है. इसमें सेवा , विद्या और शरीर की चीज़ों का दान भी शामिल है.

By donating food, there is no shortage of food in life. It will be better if grains are donated without cooking. Donate metals only in special conditions.